अमरनाथ की यात्रा को जा रहे श्रद्धालुओं का कैंट विधायक ने किया स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सदर कैंट में स्थित बाबा ब्रह्मदेव मंदिर में वैभव जयसवाल द्वारा आयोजित अमरनाथ यात्रियों का स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अमरनाथ की यात्रा को जा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा किट देकर शुभकामनाएं दी।तथा विधायक संजीव अग्रवाल ने इन सभी श्रद्धालुओं की सफल सुखद सुगम यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट से लगभग 50 श्रद्धालुओं का जनता अमरनाथ जी की यात्रा को आज प्रस्थान कर रहा है वैभव जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की यह जत्था अनेको वर्षों से नरेश चाचा के नेतृत्व में अमरनाथ की यात्रा को जा रहा है जिसमें सुरेंद्र मिश्रा कृपा शंकर मोहनलाल संजीव मिश्रा महेंद्र कुमार अजय कुमार आदि अनेको शिव भक्त शामिल है। तथा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ शशिकांत जायसवाल ,वैभव जायसवाल, अनिल ,छोटे ,श्रीधर शुक्ला, लालमन कोरी, ओम प्रकाश कनौजिया, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, ललित मेहरोत्रा ,डॉ गौरव , मोनू अनु व अन्य लोग साथ रहे।