ग्वालियर: एक्सिस बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज

ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ

ग्वालियर शहर की बहोडा़पुर पुलिस ने एक्सिस बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है ।एक्सिस बैंक के ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह ने यह धोखाधड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा बैंक के ग्राहकों के खाते से रकम निकालकर की है।

धीरज कुशवाह पिछले साल सितंबर से ही लोगों के खातों को खाली कर रहा था ।बैंक को जब इस धोखाधड़ी की भनक लगी तो आंतरिक तौर पर इसकी जांच पड़ताल शुरू की। पता लगा कि इसमें ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह की भूमिका संदिग्ध है। इसी के बाद एक्सिस बैंक बहोडा़पुर के मैनेजर संदीप जैन पुलिस को एक आवेदन दिया। जिसमें लगभग 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई ।पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पता चला है कि जिन उपभोक्ताओं के खाते से यह रकम निकाली गई है उनमें अधिकांश महिलाएं हैं। इनमें अमीना बानो शीला देवी रजनी जंडेल सिंह रघुवीर सिंह जाकिर यशवंत आदि शामिल हैं। फिलहाल कुछ ही लोगों के नाम इस मामले में सामने आए हैं पुलिस का कहना है कि कुछ और ग्राहकों के साथ भी यह ठगी हो सकती है इसलिए बैंक के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पूरे खातों की ऑडिट कराई जा रही है। फिलहाल मुकदमा सिर्फ ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस का मानना है कि कुछ अन्य लोग इस ठगी मामले में शामिल हो सकते हैं। अकेला मैनेजर इतना बड़ा घोटाला नहीं कर सकता है इसलिए जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। सीएसपी शुभा श्रीवास्तव का कहना है कि शाखा प्रबंधक की दरखास्त पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले में अब निजी बैंकों में लोगों का पैसा कितना सुरक्षित है इस पर भी सवाल उठने लगे हैं। डेढ़ साल से यह मैनेजर घोटाला करता रहा और लोगों को कानो कान खबर नहीं हुई।
बाइट- राजेश सिंह चंदेल एसपी,ग्वालियर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप

Sun Oct 29 , 2023
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ वाइट – पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement