Breaking Newsछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री देवेश शर्मा ने दी मनमोहक प्रस्तुति
दुल्हनिया रे दुल्हनिया रे एवं राम जी निकली सवारी सहित अन्य भजनो ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध


जांजगीर-चांपा, 04 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री देवेश शर्मा (जय अम्बे जागरण ग्रुप) ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्री देवेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों और भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ी लोक संगीत की गूंज रही और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। राज्योत्सव के इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




