मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर करवा रहे हैं प्रदेश का विकास : सुमन सैनी

उपाध्यक्ष सुमन सैनी श्रीअग्रवाल सभा लाडवा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में रही मुख्यातिथि।
लाडवा, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 23 सितंबर : हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास करवा रहे हैं। अग्रसेन की दूरगामी सोच को आधार बनाकर सरकार अपनी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी सोमवार की रात शिवाला रामकुंडी लाडवा में श्री अग्रवाल सभा लाडवा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपाध्यक्ष सुमन सैनी का श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने सर्वप्रथम लोगों को शारदीय नवरात्रों की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन को नमन किया।
उन्होंने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज सदैव देश व समाज के लिए और उससे भी बढकऱ सम्पूर्ण मानवता के लिए महान सेवाएं प्रदान करता रहा है। उन्होंने समाज के कई महापुरुषों का नाम लेते हुए कहा कि जिस क्षेत्र पर नजर डालें, हर क्षेत्र में अग्रवाल समुदाय के लोगों की भूमिका देखने को मिलती है।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि अग्रवाल समाज मुख्यत: व्यापार और उद्योग से जुड़ा है। हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उद्योग और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस समाज के लिए अनेक नीतियों को प्रदेश में लागू किया है।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि श्री अग्रवाल सभा लाडवा भी समाज के लोगों के सहयोग के लिए अनेक कार्य कर रही हैं, इनमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा के लिए सहयोग करना है। किसी भी परिवार में एक शिक्षित व्यक्ति बड़ा परिवर्तन ला सकता है और यदि शिक्षित महिला को किया जाए तो वो दो परिवारों का भला कर सकती है। उन्होंने शिवाला राम कुंडी में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने पर श्री अग्रवाल सभा लाडवा को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रधान विकास सिंघल, नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, दुर्गेश गोयल, सुनील गर्ग, अमृतपाल गर्ग, अरविंद सिंघल, नवीन गर्ग, रूमित गर्ग, सुमित बंसल, अंकुर गुप्ता, मनोज गर्ग, संजीव जिंदल, लक्की गर्ग, सुरिंदर गर्ग, वीना बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।