विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने की फ़ाइल को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी कैलाश सैनी और श्री सुशील राणा जिला अध्यक्ष भाजपा, कुरूक्षेत्र को ज्ञापन सौंपा : हुकटा

विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने की फ़ाइल को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी कैलाश सैनी और श्री सुशील राणा जिला अध्यक्ष भाजपा, कुरूक्षेत्र को ज्ञापन सौंपा : हुकटा।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
मुख्य मांग : सीएम के ओएसडी से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट को शीघ्रातिशीघ्र सबमिट करवाने की अपील की ताकि बजट सत्र में 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने का एजेंडे से कानून बनाकर रोजगार सुरक्षित किया जा सके।
कुरुक्षेत्र,12 फ़रवरी : आज हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन, हरियाणा (हुकटा ) के प्रतिनिधि मंडल ने कुरुक्षेत्र के कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी कैलाश सैनी और सुशील राणा, जिला अध्यक्ष, भाजपा, कुरूक्षेत्र से मिलकर सेवा सुरक्षा की कार्यवाही की रिपोर्ट को जल्द से जल्द जमा करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने सीएम के ओएसडी को बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद की 28 दिसंबर,2024 की कार्यवाही की रिपोर्ट में उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों में अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों से संबंधित सेवा सुरक्षा प्रदान करने के मामले की जांच करने के लिए 1 महीने पहले मेमो संख्या 18/197-2023 यूएनपी (1), 9 जनवरी, 2025 के तहत एक समिति का गठन किया गया था लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सबमिट नहीं होने के कारण सेवा सुरक्षा का ड्राफ्ट व अन्य महत्वपूर्ण आगामी कार्यवाही नहीं हो पाई है। बल्कि इस रिपोर्ट के लिए शिक्षा विभाग द्वारा रिमाइंडर भी आ चुके हैं।
ओएसडी ने भरोसा दिलाया कि हम इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर आप सभी को सेवा सुरक्षा देंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने ओएसडी कैलाश सैनी और सुशील राणा, जिला अध्यक्ष,भाजपा,कुरूक्षेत्र के माध्यम से कमेटी की पेंडिंग रिपोर्ट को शीघ्रातिशीघ्र निकलवाकर ड्राफ्ट बनवाने की अपील की ताकि विधानसभा के बजट सत्र में विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदनामों पर कार्यरत 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने का एजेंडा लाया जा सके और मुख्यमंत्री द्वारा सत्र में कानून बनाकर रोजगार सुरक्षित किया जा सके जिससे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया वादा भी पूरा हो सके और हमें 60 वर्ष तक रोजगार की गारंटी भी मिल सके।
प्रतिदिन रोजगार खोने का जो खतरा विश्वविद्यालय में कार्यरत अस्थायी प्राध्यापकों एवं उनके परिवारों के सिर पर मंडराता रहता है, वो भी खत्म हो जाए। प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार की सौगात में सरकार की भी एक उपलब्धि बढ जाएगी। इससे सरकार द्वारा विद्यालयों व महाविद्यालयों के गेस्ट टीचरों व एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों का रोजगार भी सुरक्षित हो जाएगा।
इस अवसर पर हुकटा HUCTA अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक , डॉ. हरनेक , डॉ. सोहन लाल , डॉ. महेश, डॉ. शीतल गाबा, एड. तन्नु जी, डॉ. ईशा जी, डॉ. अश्वनी एवं डॉ. अनिल, डॉ. प्रियंन्त आदि साथी मौजूद रहे।