मोथरावाला में पूर्व सैनिकों का छलका दर्द, सीवरेज-सड़क के काम से त्रस्त नागरिक

सागर मलिक
देहरादून, 7 जुलाई : धर्मपुर विधानसभा के मोथरावाला क्षेत्र में सीवरेज, पानी और सड़क निर्माण के धीमे काम ने स्थानीय निवासियों, खासकर पूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (UUDSDA) द्वारा इंद्रपुरी एसटीपी प्लांट के पास चल रहे इन कार्यों की सुस्त गति से लोग त्रस्त हो चुके हैं।
आज मोथरावाला में आयोजित एक चौपाल बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं। उनकी फरियाद सुनने के लिए पहुंचे सागर मलिक और उनके साथियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और हालात को गंभीर पाया।
सागर मलिक ने बताया कि उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के जेई अजय रावत से फोन पर बात की। जेई रावत ने दुर्गा मंदिर वाली सड़क का निर्माण कल तक पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, जहां तारकोल की सड़कें हैं, वहां ड्रेसिंग कराने और जल्द ही सभी सड़कों का काम पूरा करने का भी भरोसा दिलाया है।
इस बैठक में मुख्य रूप से श्री जगत सिंह भंडारी, सागर मलिक, कैप्टन तिलक राज गुरुंग, सूबेदार भरत सोनियाल, राजेंद्र सिंह गुसाई, लोकेश थापा, जंग गुरुंग, हैरी बहादुर गुरुंग, कैप्टन श्री पंवार, विनोद कुमार और अन्य कई पूर्व सैनिक व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं का स्थायी समाधान करने की मांग की।




