कलेक्टर और एसपी ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट का नये सिरे से सर्वेक्षण एवं चिन्हांकित कर आवश्यक सुधार करने के दिए निर्देश निर्माणाधीन सड़क, अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

 जांजगीर-चांपा 27 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक ली।
      बैठक में कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट का नये सिरे से सर्वेक्षण एवं चिन्हांकित कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब एवं गड्डे युक्त सड़के को मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानने और उसका अध्ययन करने, मोटर व्हेकिल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने, जिले में निर्माणधीन रोड में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पुरा करने, दुर्घटना वाले क्षेत्र में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, अति दूर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड लगाने, रंबल स्ट्रीप लगाने एवं सड़क किनारे दोनो ओर पेड़ पर रेडियम लगाने, ड्रायविंग लायसेंस निलंबन, निरस्तीकरण करने, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरुकता शिक्षा का क्रिन्यावयन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक मानकों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालने के लिए जागरूक करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल राउटे, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव, रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप जोशी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं

Tue Feb 27 , 2024
138 लोगों ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश   जांजगीर-चांपा 27 फरवरी 2024/ जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 138 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement