कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक लेकर की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
बारिश के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतने एवं पूर्व तैयारियां करने के दिए निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर, 01 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए बाढ़ जैसी स्थिति न आए, इसके लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी को दिए। साथ ही चिन्हांकित स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित कार्यों के बारे विभागवार जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में उन्होंने जिले में धान की बुवाई की जानकारी ली। इस पर उप संचालक कृषि ने बताया कि अब तक 21 हजार 125 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई पूर्ण हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य 99 हजार 604 हेक्टेयर रकबे का 21 प्रतिशत है। इसी तरह खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में बताया गया कि डीएपी खाद के अलावा शेष खाद सोसायटियों में उपलब्ध है। इसी तरह सघन वृक्षारोपण करने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने शासकीय भवनों एवं अन्य रिक्त जगहों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने समय-समय पर दौरा करने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पीडीएस सेंटर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के ऑनलाइन पंजीयन हेतु एग्रीस्टेक नामक पोर्टल जारी किया गया है, जिसमें किसानों का ई-पंजीयन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसमें पंजीयन नहीं कराए जाने पर किसान अपना धान समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाएंगे। इस पर कलेक्टर ने च्वाईस सेंटरों के माध्यम से जिले के सभी किसानों का ई-पंजीयन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ मद से निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जल्द से जल्द पूर्ण कर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, पीएमश्री स्कूल सहित विभिन्न एजेंडों के संबंध में साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, श्री डी.पी. साहू, श्री रौनक गोयल, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।