Breaking Newsछत्तीसगढ़धमतरी

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कुरूद-मगरलोड क्षेत्र का किया निरीक्षणआदि कर्मयोगी अभियान, प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास कार्यों की ली समीक्षा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर

धमतरी, 04 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने बुधवार को कुरूद एवं मगरलोड क्षेत्र का दौरा कर वहाँ चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, चिन्हित स्थलों और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मगरलोड स्थित पुस्तकालय (लाइब्रेरी) भवन का अवलोकन किया और निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया।
इसके उपरांत उन्होंने जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में विकासखंड अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सभी विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले “आदि कर्मयोगी अभियान” की प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए कहा कि यह अभियान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया भर नहीं है, बल्कि आदिवासी अंचलों में विकास की रोशनी पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है। जब शासन की योजनाएँ पारदर्शी तरीके से आमजन तक पहुँचेंगी, तभी जमीनी स्तर पर बदलाव संभव होगा।
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने वृक्षारोपण की स्थिति और उसके संरक्षण पर विशेष बल दिया। साथ ही नेचुरल फार्मिंग (Natural Farming) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किसानों को किस हद तक रासायनिक खाद के उपयोग से दूर किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती के फायदे बताकर और अधिक प्रेरित किया जाए। यह न केवल मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में सहायक होगा बल्कि किसानों की लागत भी कम करेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सिंगपुर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए यहाँ शीघ्र ही 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति के आने वाली महिलाओं के लिए बेटिंग रूम की स्थापना की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की मॉक परीक्षा, गणवेश और पुस्तक वितरण की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, ताकि वे भविष्य में सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने दूध एकत्रीकरण केंद्रों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी पशुओं को समय पर रोग-निरोधक टीके लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए इसकी सुरक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करें और जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केवल योजनाएँ क्रियान्वित करने तक सीमित न रहें, बल्कि जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर उनकी वास्तविक आवश्यकताओं को भी समझें।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने अंत में कहा कि शासन की मंशा है कि विकास की हर योजना का लाभ आमजन तक पहुँचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समन्वय और सहयोग की भावना से काम करें। बैठक में एसडीएम कुरूद श्री नभसिंह कोसरे सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel