कलेक्टर ने लिया राजस्व अधिकारियों की बैठक
किसान पंजीयन, आधार सीडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर एवं नक्शा बटांकन के कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के दिए निर्देश

जगदलपुर, 21 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में रविवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हरिस ने किसान पंजीयन, आधार सीडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर एवं नक्शा बटांकन के कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शासन द्वारा एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत समस्त किसानों का पंजीयन कार्य कराया जा रहा है। जिला बस्तर में लगभग 65619 किसानों का पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका हैं। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन समस्त किसानों के लिए अनिवार्य है और यह पूर्णतः निःशुल्क हैं। इसके लिए राजस्व के मैदानी अमले किसानों को प्रेरित करें।
कलेक्टर ने राजस्व रिकॉर्ड को आधार सीडिंग के कार्य की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जमीन की खरीदी बिक्री पश्चात ऑटोमेटिक नामांतरण की प्रक्रिया को लागू किया गया है। नामांतरण प्रक्रिया की शुद्धता के लिए खातेदारों का आधार, मोबाईल नंबर व किसान किताब क्रमांक राजस्व रिकार्ड में दर्ज होना आवश्यक हैं, ताकि फर्जी खरीदी बिक्री को रोका जा सके। अतः जिन किसानो- खातेदारों ने अभी तक आधार एवं मोबाईल नंबर की प्रविष्टि अपने राजस्व रिकार्ड में नही कराया है, वे अपने ग्राम की पटवारी से संपर्क कर दर्ज करा लेवे, ताकि किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़ा से बचा जा सके। शहरी क्षेत्रों में भी अधिकांश लोगों के द्वारा जमीन प्लॉट क्रय कर अन्यत्र स्थान में निवास करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को भी अपने आधार मोबाईल व किसान किताब की प्रविष्टि संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क कर शीघ्र दर्ज कराने के लिए सूचित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक सहित सभी राजस्व विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे