28 व 29 अप्रैल, 2025 को उत्तरी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ होगा सम्मेलन आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि कुलसचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।
कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में 28 और 29 अप्रैल 2025 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आईटीईपी (एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम) पर उत्तरी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की उचित व्यवस्था बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए व तैयारियों की समीक्षा की गई।
कुलपति डॉ. वीरेन्द्र पाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा एचएसएचईसी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहयोग से 28 और 29 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लगभग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का ओवरऑल इंचार्ज डीन एकेडमिक अफेयर्स को बनाया गया जिसमें प्रो. संजीव शर्मा उनका सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, लोक सम्पर्क विभाग, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, आईटी सेल, हॉर्टिकल्चर, सामान्य शाखा को विभिन्न जिम्मेवारियां दी गई है।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन आफ कालेजिज, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. प्रदीप मित्तल, प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ. सोमवीर जाखड़, प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. ज्ञान चहल, डॉ. कुलदीप आर्य सहित विभिन्न कमेटियों के संयोजक उपस्थित थे।