ध्वस्त क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला विरोध मार्च माँगा पुलिस अधीक्षक का स्तीफ़ा

ध्वस्त क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला विरोध मार्च माँगा पुलिस अधीक्षक का स्तीफ़ा
आज दिनाँक ७ जनवरी को चंदौली ज़िला मुख्यालय पर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली व शहर कॉंग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वाधान में ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में,जनपद – चंदौली में बढ़ते जघन्य अपराध व विगड़ चुकी क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध विरोध मार्च निकाला पुलिस प्रशासन ने कॉंग्रेस के विरोध मार्च को बीच रास्ते ही बैरकेट लगाकर बलपूर्वक रोक दिया वहीं विरोध मार्च का कार्यक्रम धरना व प्रदर्शन में तब्दील हो गया।
उक्त अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव व अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने विरोध मार्च के बाद धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुवे कहा कि जनपद- चंदौली में विगत कुछ महीनों के अंदर जघन्य अपराधों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। कुछ महीनों में ही रोहिताश पाल सहित एक दर्जन से ज़्यादा जघन्य हत्याएँ ज़िले में हो चुकि हैं।एक बिक्षिप्त महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का प्रयास व एक ६ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की ज




