Uncategorized

एनआईएफटी रायबरेली में क्राफ्ट बाज़ार 2025 का होगा भव्य उद्घाटन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

आज एनआईएफटी रायबरेली में क्राफ्ट बाज़ार 2025 का होगा भव्य उद्घाटन

रायबरेली, 5 फरवरी 2025:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), रायबरेली में “क्राफ्ट बाज़ार 2025” का आयोजन 5 और 6 फरवरी को होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कारीगर अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। इस आयोजन में 10 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद की चीज़ें खरीद सकेंगे।

एनआईएफटी रायबरेली के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने कहा, “क्राफ्ट बाज़ार 2025 न केवल कारीगरों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित और बेचने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों और आम जनता को भी भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर होगा। हमें गर्व है कि यह आयोजन हमारे संस्थान में हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को सीधे कारीगरों से जुड़ने का मौका मिलेगा।”

क्राफ्ट बाज़ार के दौरान छात्रों के लिए भी विशेष आयोजन किए गए हैं। रायबरेली जिले के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएँ दोनों दिनों में स्केचिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। वहीं, दूसरे दिन (6 फरवरी) शाम 4:30 बजे एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।

एनआईएफटी रायबरेली के निदेशक ने रायबरेली के नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि रायबरेली के लोग बड़ी संख्या में आएं, हस्तशिल्प को बढ़ावा दें और इस उत्सव का हिस्सा बनें।”


फैशन शो में दिखी कारीगरों की रचनात्मकता

क्राफ्ट बाज़ार 2025 से पहले, एनआईएफटी रायबरेली में एक माह का कारीगर जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न स्थानों से आए कारीगरों को नए डिज़ाइन और तकनीकों की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कारीगरों की दक्षता को बढ़ाना और उन्हें बाज़ार के नए रुझानों से अवगत कराना था।

आज इस प्रशिक्षण शिविर का समापन एक भव्य फैशन शो के साथ हुआ। इस दौरान कारीगरों द्वारा तैयार की गई पोशाकों को प्रस्तुत किया गया। इस अनोखे फैशन शो में एनआईएफटी रायबरेली के छात्रों ने मॉडल के रूप में रैंप वॉक किया, जिससे यह आयोजन बेहद खास बन गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button