Uncategorized
देहरादून: बंजारा वाला में काम पूरा करने के लिए डेटलाइन है 30 जून, विनोद चमोली(विधायक धर्मपुर

देहरादून: बंजारा वाला में काम पूरा करने के लिए डेटलाइन है 30 जून, विनोद चमोली(विधायक धर्मपुर)
सागर मलिक
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंजारा वाला में सीवरेज और पेयजल लाइन का कार्य जारी है, बिना वजह कही भी खुदाई नहीं की गई है, आम जन मानस की परेशानी को देखते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, इस क्षेत्र में जो अन्य समस्या है उनको भी जल्द समाधान किया जा रहा है, बंजारा वाला क्षेत्र में 30 जून की डेटलाइन है, जनता की समस्याओं करना हमारी प्रथमिताओं में शामिल है,