देहरादून: सीएम धामी ने किया डॉ भीम राव अम्बेडकर को नमन: कहा उन्होंने पूरा जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गो के उत्थान के लिए समर्पित किया

देहरादून: सीएम धामी ने किया डॉ भीम राव अम्बेडकर को नमन: कहा उन्होंने पूरा जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गो के उत्थान के लिए समर्पित किया,
सागर मलिक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे।
उनके सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक परिवर्तन आया। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें डॉ.अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए डॉ.अम्बेडकर का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश की एकता,अखंडता और सामाजिक समभाव को मजबूत बनाने वाला संविधान दिया। उन्होंने दलित एवं वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना में उल्लेखनीय योगदान देते हुए दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने में प्रभावी पहल की है, उन्हें समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,