देहरादून ट्रैफिक पुलिस: एसएसपी देहरादून का फरमान, अब खुद कीजिए सेफ्टी का इंतजाम,

वी वी न्यूज

राजधानी देहरादून में ट्रेफिक एक ऐसी पहेली बनी हुयी जिसका हल अब तक बड़े बड़े धुरंधर अफसर नहीं निकाल सके हैं। आलम ये है कि स्मार्ट सिटी देहरादून के लिए नासूर बन चुकी बेहिसाब , बेतरतीब और बेहद मुश्किल सफर बना रहा दून का जाम अब लोगों के लिए झाम बन चुका है लिहाज़ा सीधे सीएम धामी भी कई बार इस मुसीबत को खत्म करने की हिदायत दे चुके हैं अब इसी कड़ी में नया फरमान भी आ गया है जो एसएसपी देहरादून के दफ्तर से निकल चुका है और आपका जानना बेहद ज़रूरी है।

स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को अब एनुअल डे , सांस्कृतिक आयोजन और किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को पार्किंग की व्यवस्था तथा प्राइवेट सिक्योरिटी के इंतजाम खुद करनी होगी दरअसल कहा जा रहा है कि देहरादून राजधानी होने के साथ- साथ एक पर्यटक स्थल भी है और देहरादून होकर टूरिस्ट अन्य डेस्टिनेशन पर जाते है,

देहरादून एक एजुकेशनल हब के साथ- साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है , लिहाज़ा आए दिन देहरादून में स्कूल / कॉलेज के प्रोग्राम के साथ विभिन्न शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स होते रहते है, जिनमें काफी संख्या में लोगो/ अभिवावकों के सम्मिलित होने तथा वाहनों के पार्किंग के समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तथा आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अब इसी को रोकने और ट्रेफिक को मैनेज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने नया फार्मूला अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/ कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों में किसी Cultural program/ annual day function अथवा किसी धार्मिक आयोजन / शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक/ प्रबंधक से बातचीत कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि कार्यक्रम के लिए संबंधित आयोजक/ प्रबंधक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित की जाएगी साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी का भी अरेंजमेंट किया जाए,

ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा आयोजन में पुलिस की उपलब्धता पर संबंधित को सहयोग किया जायेगा लेकिन संबंधित आयोजक/ प्रबंधको को स्वयं भी व्यवस्था बनानी होगी, यदि किसी संस्थान अथवा प्रबंधक/आयोजकों द्वारा इसमे कोई शिथिलता बरती जाये तो उन्हें आयोजन की अनुमति न दी जाये।अब अगर आप भी देहरादून स्मार्ट सिटी में ट्रेफिक के जाम से बचना चाहते हैं तो आज से ही सम्हल जाएँ और बेवजह सड़कों पर जाम की वजह न बने। क्योंकि अब स्मार्ट सिटी में आपको भी दिखानी होगी अपनी स्मार्टनेस…

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:अखिल भारतीय श्री राघव माधव संकीर्तन मंडल का वार्षिक उत्सव

Mon Dec 4 , 2023
अखिल भारतीय श्री राघव माधव संकीर्तन मंडल का वार्षिक उत्सव दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बरेली मंडल का संगीत मय संकीर्तन वार्षिक उत्सव अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बरेली के तत्वाधान में बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा ,जिसमें बाहर से करीब 200 रसिक जन पधार रहे हैं ,जिसमें […]

You May Like

advertisement