Uncategorized

देहरादून: महिल फ्रेंडली बन रहा है स्मार्ट देहरादून

सागर मलिक

Smart City Dehradun: सीएम धामी के आत्मनिर्भर दीदी, भूली, जन स्वास्थ्य एवं सुगम सुविधा के संकल्प को आगे बढाने में डीएम सविन बंसल के निर्देशन में जिला प्रशासन हिलांस आउटलेट के माध्मय से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। आत्मनिर्भर बनाने तथा राज्य की महिला समूहों के उत्पादों को विपणन की सुविधा, मरीजों एवं तीमारदारों को अस्पताल तथा जन सामान्य को पयर्टन एवं सार्वजनिक में कैंटीन की सुविधा देने तथा चिकित्सालय में ब्लड बैंक, सार्वजनिक स्थलों पर पिंक एवं सामान्य टायलेट के निर्माण हो रहा है। वहीँ महिलाओं को सुविधा और सहूलियत देते हुए एक सुरक्षित वातावरण का भी निर्माण किया जा रहा है।

Smart City Dehradun: जिलाधिकारी खुद कर रहे योजनाओं की मॉनिटिरिंग

जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है। जिसके परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक का निर्माण शुरू हो गया है।जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही शासन तथा उच्च स्तर पर स्वयं समन्वय कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक, मिलने की संभावना बढ गई है। जहां जिला चिकित्सालय को अपन ब्लड बैंक होगा, वहीं जनमानस मरीजों आगंतुकों को रक्त की आवश्यकता होने पर भटकना नहीं पड़ेगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने, आवागमन करने वाले लोगों एवं महिलाओ को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो, जिसको लेकर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण/ निरीक्षण कर, समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया, भ्रमण निरीक्षण के दौरान महिलाओं एवं जनमानस के लिए बाजार एवं मुख्य स्थान में पिंक एवं सामान्य टायलेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थल का चयन करते हुए कार्यों की मुहूर्त रूप दे रहें।

देहरादून शहर में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट एवं सामान्य टॉयलेट के निर्माण कार्य हेतु 160.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति, टैण्डर प्रक्रिया के उपरान्त कार्य प्रारम्भ हो गए हैं। शहर में इन स्थानों पर पिंक एवं सामान्य टॉयलेट बनाए जा रहे हैं जिनमें – रमेश बुक डिपो (पिंक टॉयलेट), डिस्पेंसरी रोड पार्किंग (पिंक टॉयलेट), राजा रोड-2 (मूत्रालय), राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के समीप (पिंक टॉयलेट), तहसील चौक पार्किंग (पुरूष एवं महिला शौचालय) एवं बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचे (पुरूष एवं महिला शौचालय)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button