मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया में हो रही धांधली से कराया अवगत : देओल

मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया में हो रही धांधली से कराया अवगत : देओल।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक एवं सुनील जांगडा।
फरीदाबाद.17 जनवरी :
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र.सैक्टर 12 फरीदाबाद में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया में हो रही धांधली की लिखित जानकारी दी।
अगली कड़ी में प्रदेश महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने लिखा कि उपरोक्त संदर्भ में नए वोटर बनाने की प्रक्रिया को जानबूझकर जटिल बना दिया गया। वोटरों से जानबूझकर आधार कार्ड, वोटर कार्ड व सत्यापन बारे अलग-अलग शर्तें लगाकर बार-बार लौटाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सम्मानित, पदाधिकारियों व उम्मीदवारों या समाज सेवको को द्वारा जो 10 या 15 फार्म भरवा कर जमा करवाने के लिए ले गए थे उन्हें वापस भेज दिया गया। बीमार, बुजुर्ग वरिष्ठ, कमजोर, गरीब या देहाड़ी द्वार, नौकरी पेशा लोग, महिलाएं, कन्याएं, बच्चे इस सर्दी या जाम व बरसात के मौसम में दूर दराज से आकर बार-बार ऑटो या अपने वाहन में आकर चक्कर लगा लगा कर परेशान होकर गुरुद्वाराओं के प्रतिष्ठित पदाधिकारी को फार्म देकर गए थे। उन्हें मायूस रहना पड़ा। पहुंच वाले, अपात्र, अयोग्य लोगों की वोट बना दी गई। गुरुद्वारा के प्रबंधक के लिए पात्र वाटरो व योग्य उम्मीदवारों की जगह उन शर्तों पर खड़ा ना उतरने वाले उम्मीदवारों के फॉर्म लिए गए और उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया। इस विषय में सरदार उपकार सिंह व कई अन्य वरिष्ठ लोगों ने बताया कि उन्होंने बार-बार मौखिक विरोध व एतराज दर्ज करवाया था लेकिन रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती गौरी मिढ्ढा ने कोई संज्ञान नहीं लिया आज दिनांक 15/01/2025 को दोपहर 3:00 बजे मैं उनके कार्यालय एच एस वी पी में अधीक्षक सुमेर सिंह के माध्यम से मिला मेरे साथ पवन नागपाल एवं परमजीत सिंह मकान नंबर 307, सैक्टर 55, फरीदाबाद, भी मौजूद थे। मैंने फिर उन्हें इस धांधली से अवगत करवाया और बताया कि सभी एतराज व सुनवाई एस डी एम, फरीदाबाद., बड़खल, बल्लबगढ़ वह सी टी एस साहब के संज्ञान में लाने के बाद सी एम विंडो व समाधान शिविर में लिखित में देने के बाद उनके मार्गदर्शन पर रिटर्निंग ऑफिसर की हैसियत से आपसे मिलने आया हूं। नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों का मेडिकल बोर्ड की निगरानी में डोप टेस्ट, नशे बारे एवं रोगों की बेअदबी बारे, फिजिकल टेस्ट करवाया जाना चाहिए था व इस की पूरी वीडियो ग्राफी करवाकर सुरक्षित रखनी चाहिए थी फिर केवल योग्य व उस कसौटी पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को ही चुनाव चिन्ह आवंटित करने चाहिए थे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया उन्होंने बताया कि आप उपायुक्त महोदय से मिल लो आपके व्हाट्सएप का जवाब भेज दिया गया है। एस डी एम वोट का काम देख रहे हैं। यदि आप संतुष्ट नहीं है तो सी टी एम साहब से मिल लो। इसके बाद उन्होंने स्वयं सी टी एस साहब से ही उसी समय मोबाइल पर बात करके दिनांक 16/01/2025 वोटर लिस्ट जारी करने की जानकारी दी है। लोग परेशान हैं कि वह वोटर है तो रुके नहीं तो जिले से बाहर अपने रुके काम, घूमने व शादी ब्याह मैं जाए। उम्मीदवार अपनी चुनाव प्रक्रिया व अभियान कब शुरू करेंगे। समय समाप्त हो जाएगा तीनों जिलो में जाना संभव नहीं है।
इसीलिए चुनावों को अगले 90 दिनों तक टाल दिया जाए व निष्पक्ष चुनाव को बेहतर ढंग से पुनः करवाया जाए।