बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर माह अक्टूबर 2023 में सेवानिवृत हुए उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इज्जत नगर सहित अन्य 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटलेट मेडल प्रदान किए तथा सभी सेवानिवृत्तों की दीर्घायु की कामना की

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर माह अक्टूबर 2023 में सेवानिवृत हुए उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इज्जत नगर सहित अन्य 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटलेट मेडल प्रदान किए तथा सभी सेवानिवृत्तों की दीर्घायु की कामना की

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल पर माह अक्टूबर, 2023 में सेवानिवृत्त हुए उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, इज्जतनगर डा. धर्म सिंह नगन्याल सहित 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह अक्टूबर में भी 15 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।
इस समारोह में मात्र एक पात्र कर्मचारी श्री विजय पाल सिंह, कांटा वाला, कल्याणपुर को रु. 39,000/-का संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री/श्रीमती आर.आर. अग्रवाल, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, सनई/इज्जतनगर; शिशुपाल ंिसंह यादव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, सहायक मंडल इंजीनियर/फतेहगढ़; शिवाकान्त, ट्रैकमेन्टेनर, कानपुर अनवरगंज; गजेन्द्र ठाकुर, ट्रैकमेन्टेनर, पीलीभीत; सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, ट्रैकमेन्टेनर, रुद्रपुरसिटी; सतीश कुमार गुप्ता, प्रधान माली, काशीपुर; प्रकाश बाबू, उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक, बरेली सिटी; सुरेन्द्र कुमार, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, भोजीपुरा; दिनेश चन्द्र यादव, बुकिंग क्लर्क, गंजडुडवारा; राम सिंह, काँटावाला; विजयपाल सिंह, काँटावाला, कल्याणपुर; सुरेश सिंह, स्टेशन अधीक्षक, खुदागंज; साधना सक्सेना, प्रयोगशाला सहायक, इज्जतनगर; पूरन सिंह, वरिष्ठ टेक्नीशियन, पीलीभीत; मदन गोपाल मिश्रा, वरिष्ठ टेक्नीशियन, डीजल शेड शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डा. हरीश रेड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, नरमू के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बसंतलाल चतुर्वेदी सहित शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के अंतर्गत एस०आर०एम० राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द बेस्ट, क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Thu Nov 2 , 2023
अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के अंतर्गत एस०आर०एम० राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द बेस्ट, क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली :अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अर्न्तगत एस0आर0एम0 राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा आयुष-प्रमोद-2023 के अन्तर्गत कार्यकमों की श्रंखला में आज दिनांक […]

You May Like

advertisement