श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में होली भजनों पर झूमे श्रद्धालु


श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में होली भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में होली पर हुई विशेष पूजा।
कुरुक्षेत्र, 15 मार्च : मारकंडा नदी के तट पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी एवं संत महापुरुषों के सानिध्य में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महंत जगन्नाथ पुरी ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी संग होली भजनों का मस्ती से गुणगान किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के भजनों के साथ होली के फूल बरसाकर खुशियां मनाई। महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के अलौकिक स्वरूप को हर कोई स्वीकार करते है और उन की छवि को देख हर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाता है। संतों ने भी कान्हा जी के भजनों का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। होली के अवसर पर सर्वकल्याण की भावना से अनुष्ठान एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न भजन मंडलियों के सदस्यों ने भजन संकीर्तन किया। इस अवसर पर स्वामी पृथ्वी पुरी, स्वामी संतोषानंद, संजीव कुमार, रविंद्र सैनी, जयपाल सैनी, जितेंद्र कुमार, मान सिंह, दलबीर सिंह, भाना सिंह, नाजर सिंह, सुक्खा सिंह, बिल्लू पुजारी, आकाश इत्यादि भी मौजूद रहे।
महंत जगन्नाथ पुरी भजनों का गुणगान करते हुए एवं भंडारे में श्रद्धालु।