जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भमौरा में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्या

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भमौरा में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्या
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा थाना भमौरा बरेली पर ” समाधान दिवस ” के अवसर पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना गया एवं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया। समाधान दिवस के दौरान उपस्थित नागरिकों द्वारा भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याओं, तथा अन्य जनहित की शिकायतें प्रस्तुत की गई । महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, समाधान दिवस में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें।