उत्तराखंड: भू माफियाओं के विरुद्ध सख़्त एक्शन में दून कप्तान, लगातार जा रहे हैं सलाखों के पीछे,

वी वी न्यूज

भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में दून पुलिस कप्तान।
भू- माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।
भूमि धोखाधडी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।
भू-माफियाओं का गढ नही बनने देगें देहरादून को, सभी भू-माफिया जायेंगे सलाखों के पीछे, सम्पत्ति भी होगी जब्त: एसएसपी देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष
02: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
03: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
04: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
05: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष

पुलिस टीम:
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार
4-कानि0 आबिद अली
5-कानि0 सूर्यप्रकाश
6-कानि0 विनोद बचकोटी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरस्वती नदी मैं गिराई गई गंदगी से नगर निवासियों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष : रामधारी शर्मा

Wed Nov 1 , 2023
सरस्वती नदी मैं गिराई गई गंदगी से नगर निवासियों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष : रामधारी शर्मा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पिहोवा 01 नवंबर : सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड हरियाणा के सदस्य एवं सरस्वती सेवा समिति पिहोवा के प्रधान रामधारी शर्मा ने सरस्वती सरोवर मैं गिराई जा रही […]

You May Like

advertisement