अनुभवी हार्ट सर्जन अंकुश सिंह अब आदेश अस्पताल में दे रहे सेवाएं

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हार्ट सर्जरी और हृदय रोगियों के लिए आदेश की कार्डियक टीम वरदान : डा. अंकुश सिंह।

कुरुक्षेत्र : लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में कईं वर्षों तक बतौर हार्ट सर्जन तैनात रहे डा. अंकुश सिंह अब मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में हृदय रोगियों को सेवाएं दे रहे हैं। अनुभवी हार्ट सर्जन मिलने से आदेश अस्पताल की कार्डियक विभाग में एक नया अनुभव जुड़ गया है। बातचीत में हार्ट सर्जन डा. अंकुश सिंह ने कहा कि यह हरियाणा के कईं जिलों के लिए गर्व की बात है कि शाहाबाद के मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में बाईपास सर्जरी, ओपन व स्टेंट, धमनीविस्फार , जन्म से हृदय में छेद की सर्जरी, खून की नसों के आप्रेशन में बाईपास सर्जरी की जा रही है और यहां का कार्डियक विभाग पूरी तरह से नयी तकनीक व अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से सुसज्जित है। डा. अंकुश सिंह ने बताया कि इसके अलावा फेफड़ों की सर्जरी भी की जा रही है। डा. अंकुश सिंह ने कहा कि शरीर के अंदर कोलेस्ट्राल की की अधिक मात्रा एक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। बढ़ रहा कोलेस्ट्राल हृदय रोग व हार्ट अटैक का भी कारण बन सकता है। इसलिए समय-समय पर कोलेस्ट्राल की जांच भी करवाएं और अगर इसकी मात्रा उच्च है तो समय रहते इसका उपचार करवाएं। डा. अंकुश सिंह ने कहा कि हार्ट इंसान के शरीर का सबसे कोमल हिस्सा है इसलिए इसे तुदरूस्त रखने के लिए सही खान-पान जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीपी की अधिक समस्या होने पर सम्बंधित व्यक्ति को हृदय की संपूर्ण जांच ईसीजी, इको, टीएमटी अवश्य करवानी चाहिए। इसके अलावा तली व घी से बनी खाद्य वस्तुओं का कम सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग अपने स्वास्थय के प्रति लापरवाही बतरने लगे हैं न तो खाने-पीने का ध्यान रखा जा रहा है और न ही व्यायाम या सैर आदि को जीवन का हिस्सा बनाया जा रहा है। डा. अंकुश सिंह ने कहा कि आदेश में हृदय रोग को लेकर विशेष विभाग काम कर रहा है जिसमें अनेकों अनुभवी चिकित्सक हैं। उन्होंने बताया कि स्टेंट डालने की की बात हो, या फिर पेस मेकर, या फिर दिल का अन्य कोई डिवाईज और सबसे बड़ी बात आदेश में यह उपचार प्रदेश के अन्य अस्पतालों से कम खर्च में किया जा रहा है और आदेश में हृदय रोग विशेषज्ञ टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
बातचीत करते हार्ट सर्जन डा. अंकुश सिंह।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीर बलिदानियों की बदौलत ही भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान

Fri Mar 22 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। शहीदी दिवस पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में वीर सपूतों को किया नमन। कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव तीनों नायक ऐसे सच्चे राष्ट्रवादी थे, जिनके खून में देशभक्ति का भाव […]

You May Like

Breaking News

advertisement