वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से महिला शिक्षक ने अपने बेटे सहित भाभी व उसके परिवार से बताया जान का खतरा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पति की मृत्यु के बाद अकेली रह गई एक महिला शिक्षक ने अपनी भाभी और उसके परिवार वालों से अपने पांच साल के बेटे और अपनी मां के साथ खुद के जीवन को खतरे में जान कर अपनी भाभी और उसके परिवार वालों के खिलाफ बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवारजनों की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है। महिला शिक्षक भोजीपुरा विकास क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। महिला शिक्षक को डर है कि स्कूल आते जाते समय उसके साथ उसकी भाभी के भाई व अन्य परिवारजन कभी भी कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी के चलते शिक्षिका का परिवार डरा और सहमा हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मिलक इमामगंज जो विकास क्षेत्र भोजीपुरा के अंतर्गत आता है इस गांव के प्राथमिक विद्यालय मिलक इमामगंज में बरेली शहर के राजेंद्र नगर की रहने वाली महिला शिप्रा, सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। शिप्रा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उनके पति गौरव सिंह नेहरा का कोविड के समय स्वर्गवास हो गया था। शिप्रा के साथ उनका पांच साल का बेटा प्रारव नेहरा और माँ आशा रानी रहते हैं। शिप्रा ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आगे बताया है कि उनकी भाभी पूजा जो मुजफ्फरनगर जिले में रहती है। भाभी पूजा और भाई के बीच आपसी मतभेद के कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं। शिप्रा की भाभी ने जून 2023 में इसी के चलते दहेज उत्पीड़न का केस भाई के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी के रूप में शिप्रा का भी नाम दर्ज करा दिया गया था। जबकि शिप्रा का उससे कोई लेना-देना नहीं था। क्योंकि शिप्रा 2016 से ही बरेली में रह रही है और उनका भाई के घर आना जाना तक नहीं था। कभी-कभार मां से मिलने के लिए शिप्रा चली जाती थी। फिर भी इस मुकदमे में शिप्रा ने न्यायालय के सामने अपना पक्ष रखकर जमानत प्राप्त कर ली। मौजूदा घटनाक्रम देखे तो मौजूदा स्थिति में शिप्रा अपने विद्यालय से 6 मार्च से पारिवारिक कारणों की वजह से अवकाश पर चल रही है। वही शिप्रा की भाभी का भाई हरिओम मलिक जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला हैं, हरिओम मलिक और उसका एक साथी शिप्रा के विद्यालय पहुंच कर शिप्रा की रेकी कर रहा है वह कितने बजे विद्यालय आती हैं । कितने बजे विद्यालय से घर के लिए निकलती हैं। विद्यालय आने जाने में किस साधन का प्रयोग करती हैं। इसके लिए हरिओम मलिक और उसका साथी मिलक इमामगंज गांव के लोगों को धन का प्रलोभन देकर शिप्रा की वास्तविक लोकेशन बताने के लिए तैयार कर रहा है। शिप्रा ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि अभी कुछ दिन पहले ही उनके एक परिवारजन को फोन गया था कि शिप्रा और शिप्रा के परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद शिप्रा का परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। शिप्रा अपने बेटे और मां के साथ घर में डरी सहमी रहती हैं। उन्हें हर पल अपने परिवार की जानो-माल का खतरा डरता रहता है। शिप्रा ने इसी वजह से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने परिवार की जानो-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता द्वारा शपथ लेने के बाद पहली बार सर्किट हाउस आने पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Sun Mar 17 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गत दिवस राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता शपथ लेने के बाद प्रथम बार बरेली सर्किट हाउस आये भाजपा विधि के क्षेत्रीय सह संयोजक आलोक प्रधान,क्षेत्रीय सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ संजीव शर्मा ,संयोजक बरेली लवलेश पाठक ,सहसंयोजक धारा सिंह ,मुनिराज,दिव्य चतुर्वेदी सचिन सिंह ,पुरुषोत्तम पटेल […]

You May Like

advertisement