गेहूं क्रय केंद्र पर अनुपस्थित पाए जाने तथा शासन के आदेशों कि अवहेलना करने के कारण क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध प्राथमिकी हुईं दर्ज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशो के क्रम मे न्यूनतम गेहूँ क्रय करने वाले केन्द्रो मे से नैफेड द्वारा संचालित क्रय केंद्र कचनारी गोटिआ का आज खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा amo कृष्णदास के साथ 1.30 pm पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये। केंद्र पर ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 0.5 mt की खरीद हुई थी, वह भी केंद्र पर नहीं पाया गयी। केंद्र पर आवश्यक उपकरण, अभिलेख भी नहीं पाए गए। कृषको के लिए कोई सुविधा भी नहीं थी और केंद्र पर साफ सफाई भी नहीं थी।
जिलाधिकारी द्वारा निरंतर बैठकों मे गेहूँ क्रय बढ़ाने, कृषको क़ो msp की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है, लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश एवं शासन के आदेशों की अवहेलना की गईं।
उक्त कृत्य के दृष्टिगात केंद्र प्रभारी नैफेड अर्जुन आर्या पर नबाबगंज थाने मे सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कराई गईं हैं।