पावन कार्तिक मास में लगातार 23वें दिन 3 परिवारों में प्रभातफेरी हुई, हर हर महादेव से गुंजी गलियां

अमृत वेला प्रभात संस्था सदस्य युवाओं को कर रहें धर्म के प्रति जागरूक-सचिन नारायण
(पंजाब)फिरोजपुर 30 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 23वें दिन 3 प्रभातफेरियां निकाली गई। पहले प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में अमृतवेला सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसमें सचिन नारंग, करुण मोंगा और राजू खुंडिया ने सुंदर भजन गाए। इसके बाद 3 परिवारों में प्रभातफेरी गई। सबसे पहले प्रभातफेरी सुनीता कटारिया परिवार में गई जहां सुनीता कटारिया और उनके बेटे साहिल कटारिया ने प्रभातफेरी का स्वागत किया और भक्तों ने वहां हरि संकीर्तन का परम आनंद लिया। कटारिया परिवार ने प्रसाद बांटा। इसके बाद प्रभातफेरी गीता बबुता परिवार में गई जहां गीता बबुता और उनके बेटे नितिन बबुता ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। करुण मोंगा ने वहां जे मैं हुंदा दातिये मोर तेरे बागां दा भजन गाया और गीता बबुता परिवार ने फूल बरसा कर और काजू बादाम और बिस्कुटों का प्रसाद बांट कर अमृतवेला सदस्यों का स्वागत किया। आनंद विभोर हुए भक्त। फिर अंत में यह प्रभातफेरी आशा गुप्ता के घर गई जहां आशा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और चीनू गुप्ता ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। अमृतवेला सदस्यों ने गुप्ता परिवार के घर नाच गा कर समय बांधा। गुप्ता परिवार ने बिस्कुटों के पैकेट का प्रसाद बांट।
इस अवसर पर साहिल कटारिया, नितिन बबूता, राजकुमार गुप्ता, चीनू गुप्ता, संजीव हांडा, पुरूषोतम चावला, राम नरेश, महंत शिवराम, दीपक जोशी, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, राजू ओबेरॉय, राजन जोशी, राजेश बजाज, अजय ग्रोवर, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, आशा गुप्ता, संगीता चावला, पूजा हांडा, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।
 
				 
					 
					


