पूर्व चेयरमैन पर सरकारी पटटे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप। फर्जी पट्टे की जमीन पर मुआवजा हड़पने की कोशिश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी ,(मीरगंज तहसील क्षेत्र के) कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा बनवाकर वर्षों से अवैध कब्जा किए जाने और अब बरेली विकास प्राधिकरण में शामिल होने के बाद मुआवजा हड़पने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण बरेली को शिकायती पत्र सौंपकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने और मुआवजा रोके जाने की मांग की है। शिकायत के अनुसार गाटा संख्या 2208 मि० का फर्जी पट्टा नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी गायत्री देवी के नाम कराया था, जिसका कोई वैध रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। न्यायालय एसओसी बरेली द्वारा अपील संख्या 1011/2005 में 26 नवंबर 2005 को भूमि को ग्राम सभा में दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
इसके बाद न्यायालय डीडीसी बरेली ने 24 मार्च 2006 को दोनों पक्षों को सुनने के बाद गायत्री देवी का मुकदमा बलहीन मानते हुए खारिज कर दिया और भूमि को नवीन परती में दर्ज करने का आदेश पारित किया।आरोप है कि इसके बाद भी विजय कुमार गुप्ता द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर अवैध कब्जा बनाए रखा गया, जबकि आज तक कोई भी आदेश उनके पक्ष में नहीं हुआ है। अब जब उक्त भूमि बरेली विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आ चुकी है, तो मुआवजा लेने की कोशिश की जा रही है।शिकायतकर्ता भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मांग की है कि फर्जी पट्टेदार से भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए और किसी भी प्रकार का मुआवजा न दिया जाए, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान न पहुंचे।



