पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कांवरियों का स्वागत कर कराया जलपान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बदायूं रोड स्थित शिव स्वरूप बैंकट हॉल के पास पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन एवं पूर्व मेयर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कावडियों एवं शिव भक्तों का स्वागत कर फल वितरण एवं सूक्ष्म जलपान कराया। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रवण मास, सावन के महीने में शिव भक्तों में कांवड़ लाने का उत्साह खूब रहा है। शिव भक्त बारिश में भीगते हुए हर हर महादेव के जयघोष करते हुए अपने-अपने शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन एवं पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कावड़ियों एवं शिव भक्तों का स्वागत कर उनका फूल माला और महादेव का पटका पहनाकर फूलों की वर्षा की। और सभी शिव भक्तों एवं कांवरियों को जलपान कराया। इसके साथ ही पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने भोले बाबा का झण्डा लहराते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शिव भक्तों का उत्साह बढ़ाया। और जाने आने वाले शिव भक्तों एवं डाक कांवर लेकर जा रहे से भक्तों को फल फ्रूट एवं पानी की बोतल वितरण की। कार्यकम में प्रमुख रूप से संजीव गुप्ता, अनुज गंगवार, दीपक वाल्मीकि, महेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजन उपाध्याय, संजय वर्मा, कमलेश ठाकुर , सरिता यादव, शशी चंद्रा, ममता, सीमा श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सक्सेना, अनूप सक्सेना, इन्द्रा टण्डन, रविन्द्र टंडन, राजीव गुप्ता, राकेश मिश्रा, अनिल पाठक आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।