बरेली में रंगमंच के संस्थापक जेसी पालीवाल जी को समर्पित थिएटर फेस्ट का चौथा दिन

बरेली में रंगमंच के संस्थापक जेसी पालीवाल जी को समर्पित थिएटर फेस्ट का चौथा दिन
गुरु नानक ने दिया एकता और प्यार का संदेश
-“इंद्रधनुष” में गुरु नानक के जीवन वृतांत और उपदेशों को किया प्रस्तुत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : तीसरे थिएटर फेस्टिवल “इंद्रधनुष” के चौथे दिन शनिवार (28 अक्टूबर 2023) को श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा के सभागार में एटेलियर थिएटर नई दिल्ली ने “दास्तान-ए-गुरु नानक” नाटक का मंचन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में तुलसी मठ के संरक्षक नीरज मिश्रा जी और डा.महेंद्र सिंह बासु मौजूद रहे। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी के साथ दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मंचन का शुभारंभ किया।
बाबा गुरु नानक की जिंदगी, सफर और आध्यात्मिक सिद्धांतों पर आधारित, “दास्तान-ए-गुरु नानक” एक संगीतमय दास्तान है। कुलजीत सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित “दास्तान-ए-गुरु नानक” इस नाटक में एकता, बराबरी और प्यार का संदेश दिया। इसमें बाबा नानक के उनके जीवन वृतांत को किस्साकारी के जरिये बताया। बाबा द्वारा दिए गए दैविक (डिवाइन) संदेश को गायकी के माध्यम से सुनाया। गौरव सूरी एवं उदित खट्टर ने बाबा नानक की दास्तान को प्रस्तुत किया। इसमें वेशभूषा संग्रह एटेलियर एवं मानसी ग्रोवर का रहा। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा. एलएस मौर्या, डा.अनुज कुमार, डा. जसप्रीत कौर, डा. रीता शर्मा, आशीष अग्रवाल, शैली सक्सेना सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—-थिएटर फेस्टिवल इंद्रधनुष में 29 अक्टूबर 23 का प्ले—-

  • श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) में नाटक “अधिरथी” का मंचन शाम 4 बजे और 6.30 बजे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: लोडर वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर गंभीर घायल

Sun Oct 29 , 2023
लोडर वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर गंभीर घायलब दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े एक युवक को एक लोडर वाहन ने टक्कर मार दी, जिस से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का इलाज मिनी वाईपास […]

You May Like

Breaking News

advertisement