श्री राधे राधे वेलफेयर समिति एवं लैंब द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 25 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधे राधे वेलफेयर सोसाइटी एवं लैब द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
आयोजित आंखों के कैंप में कुल 209 मरीजों का चेकअप किया गया, जिनमें से 40 मरीजों को ऑपरेशन हेतु लुधियाना भेजा गया। मरीजों का आना-जाना बिल्कुल निःशुल्क रहेगा तथा वहां पर भी निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे।
यह संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार कैंप आयोजित कर रही है और फिरोजपुर शहर एवंआसपास के क्षेत्रों की भलाई के लिए समर्पित है। इस सेवा कार्य में विशेष योगदान रहा –मुख्य सेवक: श्री चंद्रमा हांडा जीश्री विनोद मल्होत्रा जीश्री विक्की ट्रेन जीश्री सोनू धवन जीश्री सुभाष बजाज जीपंडित मनीष शर्मा जीश्री सरबजीत सनी जी समाजसेवा के इस कार्य में सहयोग दिया।
श्री राधे राधे वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य है कि समाज के अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाकर स्वस्थ जीवन जी सकें।