सखियों ने जिंदल निवास में दुल्हन के रूप में सजाया तुलसी माता को

सोमवार को होगा श्री अग्रसेन धाम में तुलसी – शालिग्राम में विवाह।
नाचते हुए सखियों ने मचाया धमाल।
लुधियाना, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : अग्रवाल समाज के पंजाब के लुधियाना के हंबड़ा रोड गोबिंद गौ धाम के नज़दीक बन रहे श्री अग्रसेन धाम में सोमवार को होने वाले तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में आज धान्द्रा रोड स्तिथ वधु पक्ष के जिंदल निवास पर हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम हुआ। इसमे अग्रवाल परिवार मिलन संघ की महिला विंग के प्रदेशाध्यक्ष्या रीटा गोयल ने तुलसी माता को दुल्हन की तरह सजाया। इस मौके पर मौजूद सखियों ने भजनों की धुन पर नाचते हुए तुलसी माता की इस मेहंदी- हल्दी कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। सबसे पहले मौजूद सखियों ने तुलसी माता को हल्दी का उबटन लगाया तो सारिका जिंदल परिवार ने इस खुशी में आये हुए सभी मेहमानों को गुलगुले का प्रसाद वितरित करके पुरानी चली आ रहे रीति रिवाज की परंपरा निभाई। इसके बाद सभी महिलाओं द्वारा तुलसी माता को मेहंदी लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी महिलाओं ने खुद के हाथों पर शगुन की मेहंदी भी रचाई। इस मौके पर अग्रवाल परिवार मिलन संघ टीम श्री अग्रसेन धाम की तरफ से प्रधान सुनील जैन मित्तल, महिला अध्यक्षा रीटा गोयल, वनीता बंसल, कविता मित्तल, शिवानी वर्मा, आशा गोयल,मनु खुल्लर, अमर चौहान, जसप्रीत कौर, सुखविंदर कौर, मंजीत कौर, पिंकी, प्रीति, कोमल,रुचि, मीनू, प्रीति ओबेरॉय, पुनीत, परवीन, हरजिंदर कौर, सिमरजीत कौर सहित अन्य सखियो ने मंगल गीत गाये। इस मौके पर मीनू गुम्बर की टीम ने अपनी मधुर वाणी से भजन सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया। रंग बरसे दरबार तर रंग बरसे पर सभी महिलाएं तुलसी माता को गोद मे उघा कर झूमने लगी।




