स्वयं को और वसुंधरा को संवारने के लें संकल्प : गजेंद्र

जीजीआईसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन पर मंडलीय उप शिक्षा निदेशक ने स्वयंसेविकाओं को किया सम्बोधित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिवस रात्रि विशेष शिविर के समापन दिवस पर छात्राओं को संबोधित करते हुए मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र सिंह ने कहा कि nss की स्वयंसेविकाओं से अपेक्षा की जाती है कि वह स्वयं को पहले सँवारें और साथ ही इस देश को नहीं बल्कि सम्पूर्ण वसुंधरा को संवारने में योगदान करें। हमें विश्व मानव बनने का संकल्प लेना है। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें केवल शिविर में सेवा करना नहीं सिखाती बल्कि यहां से सीखकर हम जिस क्षेत्र में जाएं वहां अनुशासित ढंग से रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करती है।
इससे पुर्व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, मराठी नृत्य, बृज के लोकगीत और होली गीत पर नृत्य करके समा बांधा। कुमारी रेनू ताइक्वांडो प्रशिक्षक के नेतृत्व में छात्राओं ने आत्मरक्षा का डेमो प्रस्तुत कियाl सभी स्वयमसेविकाओं को कार्यक्रमधिकारी अर्चना राजपूत ने प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न वितरित किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका सोनम और वंशिका ने किया। इस अवसर पर पार्षद संतोष कश्यप, मंडलीय क्रीडा सचिव नईम अहमद, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभिनव चौहान, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रभा गुप्ता, सुनील आदि उपस्थित रहे।
शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में हुआ। शिविर संचालन में शिल्पी सागर ,कामिनी, सलोनी शर्मा, सोनम गुप्ता, कसक सागर ,रोशनी ,मुस्कान, अनामिका ,मनी वर्मा, कमलजीत कौर ,सलोनी , कमलजीत कौर, छाया श्रीवास्तव, शिवानी, अंशिका, निम्मी, मधु, सलोनी ,नव्या दुबे, अनामिका, मुस्कान ,अंशिका जौहरी, खुशी ,दिव्या शर्मा, भूमिका, अंजलि , नीलम आदि स्वयंसेवी छात्राओं का विशेष सहयोग रहाl

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज के परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

Tue Mar 19 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज गत दिवस अन्नपूर्णा सभागार भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई सेंटर पार्क लेबर कॉलोनी स्लीपर रोड सीबीगंज में कोरी समाज के सभी नागरिकों, महिलाओं ने विवाह योग्य लड़के – लड़कियों के परिवारों द्वारा परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर व एक […]

You May Like

advertisement