बरेली: बलिदानियों को समर्पित क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का भव्य समापनशहीद रोशन सिंह के प्रपौत्र को वनमंत्री ने किया सम्मानित

बलिदानियों को समर्पित क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का भव्य समापन
शहीद रोशन सिंह के प्रपौत्र को वनमंत्री ने किया सम्मानित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : संस्कृति विभाग भारत सरकार एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रजप्रान्त के तत्वावधान में 105 दिवसीय श्रृंखला का समापन समारोह शनिवार को आई. एम. ए. हाल में हुआ। जिसमें प्रान्त के चालीस से भी ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारियों के परिवार जनों सहित प्रमुख क्रांतिकारी अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र शरद रोशन सिंह को शाल और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री डा. अरुण कुमार अध्यक्ष डॉ. उमेश गौतम, मुख्य वक्ता संजय मिश्र हर्ष, अतिविशिष्ट अतिथि पवन पुत्र बादल, डा, विनोद पागरानी और महेन्द्र सिंह बासु ने सम्मानित किया गया। निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता के 300 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। 40 साहित्यकारों को उनकी साहित्य में अनुकरणीय सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया।
समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सरस्वती वंदना मधु वर्मा ने की। सभी अतिथियों और आगन्तुकों का स्वागत ब्रज प्रान्त के संरक्षक प्रो.एन. एल.शर्मा ने किया।ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने 105 दिन चली क्रान्तितीर्थ श्रृंखला के बारे में विस्तार से बताया। क्रान्तितीर्थ श्रृंखला पर आधारित पत्रिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।दूसरे सत्र में गीतांजलि कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों की जोरदार प्रस्तुति प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, जितेन्द्र सक्सेना, शकुन सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मधु वर्मा, अजय चौहान, निधि मिश्रा ने की। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा एवं स्वाति गुप्ता ने किया। खासतौर से मौजूद लोगों में निर्भय सक्सेना, ब्रिजेश शर्मा, हर्ष अग्रवाल, शचीन्द्र सक्सेना, राजीव अस्थाना, प्रवीण शर्मा, आनंद गौतम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली :सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने गायन प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

Sun Oct 29 , 2023
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने गायन प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थानप्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बरेली के प्रतिभाशाली बच्चों ने आईएसए बरेली के सहयोग से ” द गुरु ” […]

You May Like

Breaking News

advertisement