Uncategorized

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, मजिस्ट्रेट नामित

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, मजिस्ट्रेट नामित
बदायूँ: 05 जुलाई। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने आदेश दिए हैं कि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई 2025 को मनाया जायेगा। इस पर्व पर कछला गंगा घाट तथा जनपद में स्थित अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। 10 जुलाई 2025 को कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेटों को दो पालियों में नामित किया गया है। प्रथम पाली रात्रि 02 बजे से प्रातः 10 बजे तक तथा द्वितीय पाली प्रातः 10 बजे से गंगा स्नान समाप्ति तक रहेगी।
उन्होंने बताया कि नामित मजिस्ट्रेटों में कछला गंगा घाट बदायूँ की ओर तहसीलदार सदर दीपक कुमार मो0 नं0 9451218473 प्रथम पाली में एवं उपजिलाधिकारी न्यायिक बिल्सी विनोद कुमार सिंह मो0 नं0 7398917496 द्वितीय पाली में, कछला घाट कासगंज की ओर तहसीलदार न्यायिक बदायूँ सुरेन्द्र कुमार मो0 नं0 8533988009 प्रथम पाली में एवं उपजिलाधिकारी, न्यायिक बदायूँ राजेश कुमार सिंह मो0 नं0 9696061053 द्वितीय पाली में तथा कछला पुल पर जिला खान अधिकारी, बदायूँ बृज बिहारी 8210127107 प्रथम पाली में एवं खण्ड विकास अधिकारी उझानी नितिन कुमार मो0 नं0 9675533518 द्वितीय पाली में रहेंगे।
इसके अतिरिक्त राकेश कुमार प्रथम तहसीलदार सहसवान मो0 नं0 9454415844 को सुकर्रा घाट थाना सहसवान, नायब तहसीलदार सहसवान अनंगराज सिंह मो0 नं0 9870899573 मालपुर घाट थाना जरीफनगर, खण्ड विकास अधीकारी उसावां मनीष कुमार वर्मा मो0 नं0 9458693259 अटैना घाट थाना उसहैत, तहसीलदार दातागंज रामचन्द्र मो0 नं0 9454415847 भुण्डी घाट थाना उसहैत, नायब तहसीलदार दातागंज सतीश चन्द्र मिश्र मो0 नं0 7379850055 बेलाडांडी घाट बाना दातागंज, नायब तहसीलदार दातागंज आनन्द भूषण सिंह मो0 नं0 9412493546 नगरिया खनु रामगंगा घाट, खण्ड विकास अधिकारी दातागंज वीरेन्द्र राम मो0 नं0 9412493546 नौनी टिकन्ना रामगंगा रामघाट तथा नायब तहसीलदार दातागंज छविराम मो0 नं0 7355053012 हजरतपुर पुल नीचे रामगंगा घाट पर नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि लगाये गये मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले घाटों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सृदृढ़ बनाये रखने तथा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील में आवश्यकतानुसार राजस्य कर्मियों की डियूटी लगावाकर एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करेंगे। नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विगत दिनों में गंगा स्नान के समय श्रद्धालुओं के गहरे पानी में जाने से घटनायें घटित हुयी है। नामित मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगें कि कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में स्नान करने न जाये इस हेतु लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से संदेश प्रसारित कराते रहे तथा डयूटी पर लगाये गये गोताखोरों, नाविकों एवं पीएसी प्लाटून के आरक्षी को वाच करते रहे है कि वह अपनी डयूटी मुस्तैदी से कर रहे है। घटना रहित गंगा स्नान कराने का दायित्व नामित अधिकारियों का होगा।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी (प्र0) व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय बदायूँ को निर्देश दिए कि गंगा घाट पर समीपवर्ती नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से सफाई कर्मचारियों, वाटर टेंकर, मोबाइल टायलेट बैन के साथ-साथ कैटिल कैचर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु कछला गंगा घाट पर दो कैटिल कैचर तथा अन्य घाट पर एक-एक की परमानैन्ट व्यवस्था करना सुनिश्चित करें एवं इसके लिए मेला अवधि में टीम गठित कर एवं स्वयं उपस्थित रहकर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करते हुये नजदीक के गोआश्रय स्थलों पर भिजवाना सुनिश्चित करें। एआरटीओ (प्रर्वतन) सड़क पर चौकिंग कर ऐसे श्रद्वालु जो अवैध वाहन से यात्रा कर रहे है उनसे सम्पर्क स्थापित कर अवैध वाहनों को गंगा स्नान हेतु न जाने दें तथा उन्हें वैध वाहनों से जाने हेतु निर्देशित किया जाये।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गंगाघाटों की सफाई गोताखोरों आदि की यह व्यवस्था पंचायत राज विभाग द्वारा सुनिश्चित करायें। अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछला को निर्देश दिए कि कछला गंगाघाट के आस-पास साफ सफाई कराने के साथ साथ शुद्ध शीतल पेय जलापूर्ति, चूना डलवाना आदि व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। (वी वी न्यूज़ बदायूं)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel