महाराजा अग्रसेन जी की 5177वीं जयंती राजकीय स्तर पर लुधियाना में मनाई गई: हरीश गोयल

महाराजा अग्रसेन जी की 5177वीं जयंती राजकीय स्तर पर लुधियाना में मनाई गई: हरीश गोयल

फिरोजपुर, 30 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

लुधियाना के राजगुरु नगर में स्थित डीसीएम यस स्कूल में महाराजा अग्रसेन जी की 5177 वीं जयंती राज्य स्तरीय पर मनाई गई। जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सम्मेलन के प्रदेशउपाध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम की राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। हरीश गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम मेें मुख्यअतिथि के रूप में अशोक मित्तल चासंलर एलपीयू एवं एमपी, राज्यसभा व अजय जैन वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट, विशेष अतिथि के तौर पर गुरप्रीत गोगी विधायक लुधियाना-वैस्ट, अशोक सिंगला लक्खा चेयरमैन गौ सेवा कमिशन पंजाब आदि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का स्वागत मनमोहन मित्तल प्रोजैक्ट चेयरमैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में यस स्कूल के विघार्थियों ने गणेश वंदना करके किया गया। से की। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अशोक मित्तल ने महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सभी अग्रवाल समाज को बधाई दी और इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसीएम ग्रुप, प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब की टीम को भी बधाई दी। उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब द्वारा किए जा रहे भलाई कार्यों को देखते हुए अपने संसद फंड से 51 लाख रुपए अनुदान राशि दी। इसके साथ ही महिला विंग बटाला की तरफ से सिमरन अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, संजना अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन जी के उपर सांस्क्रतिक प्रस्तुति की। आत्म जैन स्कूल, लुधियाना के बच्चों द्वारा भी महाराज अग्रसेन जी के उपर सांस्क्रतिक प्रस्तुति भी पेश की गई। होशियारपुर की टीम ने सांस्क्रतिक झलकी पेश की। इस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा इन सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और सभी का धन्यवाद किया गया। इस जयंती में बड़े हर्षोल्लास से पंजाब के सभी जिलों से बड़ी संख्या से लोग जैसे मलेरकोटला, फिरोजपुर, बटाला, मोगा, गुरदासपुर, जालंधर, फाजिल्का, लहिरागागा, सुनाम, मानसा, होशियारपुर, लुधियाना, अमृतसर, जीरा, फरीदकोट, मलोट, निहालसिंग वाला, बरनाला, फगवाड़ा, बठिंडा, मोहाली, माछीवाड़ा, गिद्धड़बाहा आदि शहरों से लगभग 1500 लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के लालकुआं नगर इकाई का विस्तार,

Mon Oct 30 , 2023
जफर अंसारी लालकुआँ। 30 अक्टूबर 2023 को नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स लालकुआँ इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता लालकुआँ नगर ईकाई के अध्यक्ष ऐजाज हुसैन द्वारा की गई।इस बैठक में नगर ईकाई के विस्तार समेत पूर्व में पारित प्रस्तावों पर चर्चा की गई और नगर […]

You May Like

Breaking News

advertisement