Uncategorized
कला कीर्ति भवन में हरियाणवी लोकनाट्य स्वांग दम मस्त कबीरा आज

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 जुलाई : हरियाणा कला परिषद द्वारा कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में प्रत्येक शुक्रवार आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में आज 18 जुलाई को हरियाणवी लोकनाट्य स्वांग दम मस्त कबीरा की प्रस्तुति होगी। हिसार के डा0 सतीश कश्यप के निर्देशन तथा अभिनय से सजे दम मस्त कबीरा में संत कबीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े विभिन्न पहलूओं को संवाद तथा संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। एक अलग विधा से सजे स्वांग में जहां सूफी गायक विक्रम सिरोहीवाल द्वारा जुस्तजू कार्यक्रम में सूफी नगमें प्रस्तुत किये जाएगें। कार्यक्रम का समय शाम को 6.30 बजे रहेगा।