हिंद रक्षक, शिव महाशक्ति सेवा संस्था, ने पुष्पवर्षा से किया कावड़ियों का स्वागत एवं भंडारे का आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : हिंद रक्षक, शिव महाशक्ति सेवा संस्था, नाथ नगरी बरेली धाम के तत्वाधान में चौपला चौक पुल (निकट भल्ला मार्केट, बदायूं रोड) पर पुष्प वर्षा कर शिव भक्त कावड़ियों का फल फ्रूट, शीतल पेय वितरित कर पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया एवं भंडारे का आयोजन भंडार गृह संजय नगर पर किया गया।
कार्यक्रम में प्रवीण
जे० भारद्वाज (प्रधान /अध्यक्ष), श्रीमती नीरज (महासचिव), पूनम भल्ला (समाज सेविका), रतन शर्मा(कोषाध्यक्ष) दिनेश शर्मा (भंडारा संचालक), जितेंद्र शर्मा(साईं सिक्योरिटी), मनीष जी(योगेंद्र एजेंसी) रजत आनंद (आनंद इंटरप्राइजेज), सुभाष रस्तोगी (सूरज ज्वेलर्स) सचिन/रितेश देवल (त्रिशूल प्लास्टिक), श्रीमान सुखबीर जोशी (सेवा निवृत्तप्रधानाचार्य) डॉ राकेश शर्मा, श्रीमती विमला शर्मा, मुदित/नितिन मित्तल जी(मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स), शशांक शर्मा (फिनटेक) राजीव अग्रवाल (पतंजलि स्टोर) राकेश रस्तोगी(कीर्ति ज्वेलर्स) , भोले जी (प्रीति बासमती चावल) गौरव जोशी, कुणाल जोशी, दीपक कश्यप, राजीव गोलू जोशी, कनुप्रिया, शिवम ठाकुर, आदि ने सहयोग किया और सेवा की!
प्रधान अध्यक्ष प्रवीण जे० भारद्वाज ने कहा कि शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत व सेवा करना हमारे सनातन संस्कृति में शुभ एवं सौभाग्य माना जाता है और यह सभी सनातनियों को सामर्थ्य अनुसार सेवा करना चाहिए। जिससे शिव भक्त कांवड़ियों का उत्साहवर्धन हो,जो की होता रहा है एवं निंदा ना करें।