हिंदू धर्म के सर्वोच्च पद पर आसीन जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से हिसार धन्य हुआ : डालमिया

हिंदू धर्म के सर्वोच्च पद पर आसीन जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से हिसार धन्य हुआ : डालमिया।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जगद्गुरु शंकराचार्य ने राष्ट्रीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया है : अग्रवाल।
जगद्गुरु शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं को दी दीक्षा।

हिसार 2 नवंबर : सेवा फाउंडेशन हिसार के तत्वाधान में आज अग्रसेन भवन में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के हिसार आगमन पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित किए गए। जगतगुरु को कलश यात्रा के साथ स्वागत करते हुए मुख्य मंच तक ले जाया गया जहां सबसे पहले शंकराचार्य जी की पादुका पूजन की गई उसके उपरांत सेवा फाउंडेशन की टीम द्वारा शंकराचार्य जी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सत्य पाल अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में शंकराचार्य की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश भर में धर्म संचार मंगल यात्रा कर रहे जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने अपना घर-परिवार छोड़कर जाने के बाद दोबारा वहां कदम नहीं रखा उन्होने अपना सर्वस्व धर्म व राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। उसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम धर्म सभा में बोलते हुए शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हम सनातन धर्म को मानते हैं, सनातन धर्म किसी का भी बुरा नहीं करता मगर कई दुष्ट सनातन धर्म को समाप्त करने में लगे हैं आए दिन नए षडयंत्र रचते हैं, मगर वे सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकते बल्कि व स्वंय समाप्त हो जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कई बार कार्य तो धर्म के करते हैं मगर अंजाने में वो कार्य अधर्म का हो जाता है क्योंकि जिसके लिए हमने धर्म का कार्य किया होता है व व्यक्ति गलत होता हैं। इसलिए हर कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए। जितना हो सके जरूरतमन्द की यथासंभव सहायता अवश्य करनी चाहिए।
जगद्गुरु शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं को आज वीरवार प्रातःकाल की पावन बेला में दीक्षा दी।
इस मौके पर आमंत्रित मेहमानों का सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया व शंकराचार्य जी ने आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही सभी सेवा फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय डालमिया ने धन्यवाद करते हुए कहा कि हिंदू धर्म के सर्वोच्च पद पर आसीन जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से आज हिसार धन्य हो गया है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सहपरिवार ,युवा नेता संजीव गंगवा ,भाई पवन जोशी, साध्वी सुजाता कृष्ण चंद्र देव, जगदीश जिंदल, तरुण जैन, सुमन बत्रा, उषा बक्शी, कमल सराफ, अश्विनी गर्ग ,अनंत अग्रवाल ,रामनिवास गर्ग, अंजनी कोहली वाले, सेवा फाउंडेशन के पवन रावलवासिया, अंजनी कुमार खारिया वाले,अश्विनी गर्ग, सज्जन बंसल, संजय मित्तल, अभय मित्तल, अनन्त अग्रवाल, रमेश लोहिया प्रेम नगर, रामनिवास गर्ग, कृष्ण ऐरन, एन के गोयल, संजय डालमिया, सत्यपाल अग्रवाल, दयानंद बंसल, दीपक गर्ग झज्जर वाले, दुनीचंद गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, अनिल सिंगला मंगाली वाले,सत्य प्रकाश आर्य, सुरेंद्र बागड़ी,अरुण सिंगल, प्रतीक बंसल, देवी राम जिंदल, विनोद गोयल, संजय गर्ग, गोपाल मित्तल, दीपक कुमार, सुशील मित्तल, प्रेम गर्ग, जगमोहन मित्तल, रतन बंसल, रमेश अग्रवाल, अनिल बागड़ी, जितेंद्र ऐरन, मोहित गुप्ता, सुमित वर्मा, प्रवीण जैन, डॉ. अशोक गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, पवन जिंदल, सुशील गर्ग, भाई जी पवन जोशी जी, साध्वी सुजाता कृष्ण चंद्र देव संजीव गंगवा जगदीश जिंदल अंजनी कुमार खारिया वाले तरुण जैन सुमन बत्रा उषा बक्शी कमल श्रॉफ अश्विनी गर्ग अनंत अग्रवाल रामनिवास गर्ग , अंजनी कोहली वाले दवेंद्र उप्पल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्भावस्था पूर्व योजना और बांझपन उपचार हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

Thu Nov 2 , 2023
गर्भावस्था पूर्व योजना और बांझपन उपचार हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी): श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा शनिवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गर्भावस्था पूर्व योजना और बांझपन के उपचार हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया […]

You May Like

advertisement