सीएम आवास में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम

सीएम आवास में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम,
सागर मलिक
उत्तराखंड में लोगों पर होली का खुमार छाया हुआ है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को होली की बधाई देने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने भी सभी को इस रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड की संस्कृति के रंग में रंगे इस आयोजन में पूरे उत्साह से भाग लिया.
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस होली मिलन समारोह के दौरान चारों ओर रंगों की फुहार देखने को मिली. मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम गणमान्य व्यक्तियों और आगंतुकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने कुमाऊं और गढ़वाल की लोकसंस्कृति को जीवंत कर दिया.
लोक कलाकारों के साथ झूमे सीएम
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तराखंडी लोक कलाकारों के साथ झूमने से खुद को रोक नहीं सके. पारंपरिक गीतों और नृत्यों की धुन पर सीएम धामी खुद मंच पर पहुंचे और कलाकारों के साथ कदमताल करते नजर आए. इस दौरान कलाकारों ने झोड़ा, चांचरी और चफेला जैसे पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल उत्तराखंडी रंग में रंग गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. यह त्योहार हमें सिखाता है कि हमें एकजुट रहना चाहिए और मिलकर अपने समाज और प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए. उत्तराखंड की पहचान उसकी समृद्ध लोक संस्कृति और आपसी सौहार्द में है और हमें इसे और मजबूत करना है.”
कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे मौजूद
सीएम धामी ने आगे कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में उत्तराखंड को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. इस भव्य आयोजन में प्रदेश के कई गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और आम नागरिक शामिल हुए. सभी ने मुख्यमंत्री के साथ होली के रंगों का आनंद लिया और पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद चखा.
कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं. मुख्यमंत्री आवास में हुए इस होली मिलन कार्यक्रम ने प्रदेशवासियों को एकजुट करने और रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाने का संदेश दिया.