Uncategorized

श्रीराम नवमी पर भव्य भंडारा और धार्मिक आयोजन हुआ, सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज, बरेली में श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को भव्य धार्मिक कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि इस शुभ दिन पर मंदिर को लाल और पीले गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं और भगवान को भगवा और पीले रंग की विशेष पोशाक पहनाई गई।सुबह की शुरुआत ठाकुर जी की मंगला आरती और साईनाथ की काकड़ आरती से हुई। इसके बाद बाबा खाटूश्याम का अद्भुत अलौकिक श्रृंगार कलकत्ता और बेंगलुरु से मंगाए गए फूलों से किया गया। गणेश, गायत्री, कलश और माता दुर्गा की पूजा के साथ हवन भी संपन्न हुआ। तत्पश्चात बाबा साईनाथ का महाभिषेक और पूजन मुख्य यजमान मनीष अग्रवाल और अंकुर अग्रवाल द्वारा कराया गया। प्रभु श्रीराम का राज तिलक कर मध्यान्ह आरती भी की गई।निर्धारित समय एक बजे से भंडारे की शुरुआत हुई, जो शाम छ बजे तक चली। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़े भक्तों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें संजय आयलानी, सुभाष पाल, सुभाष अरोरा, गौरव अरोरा, सोनू कालरा, संजय कालरा, इंद्रप्रीत सिंह, नंद किशोर देवनानी, सुधीर जयशवाल, अमित सक्सेना, आयुष अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर माननीय बां और पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, देवेंद्र जोशी, विशाल महरोत्रा और सर्वेश रस्तोगी भी मौजूद रहे। यह आयोजन भक्तों के लिए एक स्मरणीय अनुभव रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button