आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेहनगर तरवां नें मनाया होली मिलन समारोह

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेहनगर तरवां नें मनाया होली मिलन समारोह
आजमगढ़ तरवां – आजमगढ़ के तरवा स्थित पत्रकार कार्यालय पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेहनगर तरवां द्वारा रविवार 09 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर संगठन के जिला संरक्षक दीपक सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इसे हंसी खुशी मनाना चाहिए।होली के रंगों में सकारात्मकता होती है, खुशियों का सम्मान होता है। होली के रंग मानव के बीच के हर प्रकार के मतभेद को मिटाते हैं। जो व्यक्ति जीवन के रंगों का सम्मान करता है, उस व्यक्ति का हर दिन होली के समान होता है। जिलाध्यक्ष विशाल सिंह नें कहा की संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा हैं।संघ के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। यहीं संघ की असली ताकत है। पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें। वही संगठन के तहसील अध्यक्ष डॉ रामसुन्दर नें सभी पत्रकारों से बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुछ विचार विमर्श किये ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके | इस मौके पर पत्रकार गणेश गुप्ता, पत्रकार अजय अनंत चौधरी, पत्रकार जय शर्मा, संतलाल सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे |