थाना सीबीगंज क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के सख्त निर्देश के बाद नहीं रुक रहा अवैध बालू/मिट्टी खनन कई बच्चों की जा चुकी जानें

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,श्री पी 0सी0 मीना अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के आदेश के बाद तथा सरकार के लाख जतन करने के बाबजूद मिट्टी का अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। खनन माफिया खेती की उपजाऊ जमीन को बन्जर बनाने पर आमादा हैं। इन खनन माफियाओं को किसी का डर है भी या नही, फिल्हाल इनकी हरकतों से तो ऐसा नजर नहीं आ रहा है। बात अगर पुलिस की करें तो थाने की पुलिस इस अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह फेल ही नजर आती है। वहीं हल्का पुलिस भी इन खनन माफियाओं का भरपूर सहयोग करती दिखाई देती है। यदि कोई इन खनन माफियाओं की शिकायत करता भी है तो उसे तरह-तरह से झूठे मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देकर डराया धमकाया जाता है। सोमवार को भी इन खनन माफियाओं द्वार सुबह सीबीगंज क्षेत्र के परधौली, जौहरपुर, सनैयारानी मेवाकुँवर, विवियापुर गाँव में खनन बदस्तूर जारी रहा। अभी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय से की थी। शिकायत पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय ने अवैध खनन कर रही दो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां व एक ट्रैक्टर लोडर को रंगे हाँथ उनके चालकों के साथ पकड़ा था। हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडर को क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रित्यूष त्रिपाठी द्वारा सीबीगंज थाने पर लाकर कार्यवाही करा दी गई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका भी ट्रांसफर अन्य जगहों पर कर दिया गया। फिलहाल अवैध खनन को रोकने का प्रयास जब भी किसी अधिकारी द्वारा किया जाता है ।तो ऐसा ही लगता है कि या तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है, या फिर उसे शांत कर दिया जाता है। हो ना हो इस प्रकार की घटना से फिलहाल खनन माफिया के हौसले तो जरूर बुलंद होते ही हैं । भले ही अधिकारियों के ट्रांसफर के पीछे कुछ और वजह रही हो हम दावे से नहीं कह सकते कि अधिकारियों के ट्रांसफर खनन की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने की वजह से किया गया है। लेकिन इसे इत्तेफाक भी नहीं कहा जा सकता। वहीं थाना पुलिस अपने जोन के आलाधिकारी का आदेश भी नहीं मानती है जबकि एडीजी जोन के सभी जिलों के थाना प्रभारी निरीक्षकों को सख्त आदेश है अवैध मिट्टी व बालू खनन किसी तरह से , बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से कैंफर स्टेट कॉलोनी में फाल्गुन महोत्सव का हुआ आयोजन

Tue Mar 19 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से केंफर स्टेट कॉलोनी में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ […]

You May Like

advertisement