पावन कार्तिक मास में अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 26वें दिन 30वीं प्रभातफेरी निकाली

पावन कार्तिक मास में अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 26वें दिन 30वीं प्रभातफेरी निकाली
एकादशी व्रत के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए: सचिन नारंग
फिरोजपुर 3 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 26वें दिन भी प्रभातफेरी निकाली गई। केदार बद्रीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार प्रसार के प्रमुख श्री अश्विनी शर्मा ने श्री राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान धाम में अमृतवेला सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। सचिन नारंग, अरुण नंदा, अश्वनी शर्मा, राजेश वासुदेवा, राजू खुंडिया, हरि ओम शर्मा और करुण मोंगा ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 26वीं प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने एकादशी के नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि एकादशी व्रत के नियमों में दशमी तिथि से ही संयम का पालन करना, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना, व्रत में अनाज और चावल का सेवन न करना, और द्वादशी के दिन ही व्रत का पारण करना शामिल है। व्रत के दौरान दिन में सोना वर्जित है और कुछ विशेष आहार से परहेज करना होता है
इस अवसर पर समस्त अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्य, श्रीमति शान्ता शर्मा, अरुण पांडे पंडित जी, मनोज बंगा, सूरज प्रकाश शर्मा, मुल्ख राज कपूर, अश्वनी झांजी, सौरभ शर्मा, मोंटू बजाज, हनीश सिक्का, विजय राणा, अजीत सिंह bsf ऑफिसर, अनिल कालिया, विनोद नरूला, पंडित राकेश तिवाड़ी, अश्वनी पॉल, सुरिंदर सिंह, संतोष कपूर, अंजू चावला, आशा चावला, अर्चना चावला, कृतिका ग्रोवर, गुलशन सचदेवा, ज्योति जोशी, श्वेता कपूर, प्रवीण कालिया, व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




