अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज पर स्वास्थ्य शिविर एवं कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा फीता काट कर किया गया

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज पर स्वास्थ्य शिविर एवं कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा फीता काट कर किया गया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज में स्वास्थ्य शिविर एवं कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह एवं डॉक्टर पवन कपाही ,भाजपा संसद प्रतिनिधि शरद प्रताप गंगवार, ज्ञान प्रकाश लोधी ,पूरन लाल लोधी ,रचित गुप्ता (खलीलपुर पार्षद),राम सिंह पाल (पार्षद पस्तोर )गुलबशर (पार्षद विधौलीय),इकबाल बिल्डर (पार्षद महेशपुर )डॉक्टर रवीश अग्रवाल ,डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, डॉक्टर अंजलि ,डॉक्टर रुचि जौहरी, डॉक्टर साहिबान अली एवं डॉक्टर अंकिता सक्सेना, अकबर हुसैन ,अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया कि टीबी एक बहुत ही भयानक रोग होता है। जिसमें रोगी को लगातार बुखार आता रहता है, वजन घटने लगता है। तथा मुंह से खून आना बहुत अधिक थकान महसूस होती है तथा सांस लेने में तकलीफ होती है । तथा रात में पसीना आना सीने में दर्द आदि यदि हमें उपरोक्त में कोई भी लक्षण होता है, तो हमें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए एवं मुफ्त जांच करवा लेनी चाहिए। तथा समय रहते दवाएं शुरू कर लेनी चाहिए ।स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज पर निशुल्क जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं तथा संभावित क्षय रोगियों की जांच करवाई गई एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई गई। तथा इस अवसर पर माननीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार द्वारा रोगियों को निश्चय पोटली प्रदान की गई। तथा इसी क्रम में कायाकल्प अवॉर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कने वाली स्वास्थ्य इकाई सीबी गंज को माननीय सांसद जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार द्वारा डॉक्टर मधु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट को माननीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार जी द्वारा सम्मानित किया गया स्टाफ नर्स मनमोहन सिंह एवं बंदना चौहान को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार जी द्वारा सम्मानित किया गया। तथा इसी क्रम में श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन, सरस्वती , रजनी मिश्रा ,रामलाली ,मोनू, सूरज एवं समस्त आशाओं को माननीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार द्वारा सम्मानित किया गया । तथा कायाकल्प एक ऐसी योजना जिसके अंतर्गत मरीजों को गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान की जाती है । तथा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई तथा दवाओं का रख रखाब एवं अन्य बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए किया जाता है । इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान एवं श्रवण कुमार, सरस्वती, रजनी मिश्रा रामलाली एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।