बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बा क्षेत्र में 24 कुंडीय यज्ञ के लिए कलश यात्रा व झांकी निकाल कर किया शुभारंभ

फतेहगंज पश्चिमी कस्बा क्षेत्र में 24 कुंडीय यज्ञ के लिए कलश यात्रा व झांकी निकाल कर किया शुभारंभ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में आज कलश यात्रा का शुभ आरम्भ रामआसरे लाला की मढ़ी से शुरू होकर सीकों वाली गली में होते हुए मुख्य मार्ग पर आ गई । तथा फिर वहां से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय से वापस होकर लोधीनगर चौराहा होते हुए ,रेलवे स्टेशन तक जाकर वहां से मुड़कर यज्ञशाला पर आकर सम्पन्न हुई । 24 कुंडीय यज्ञ के मुख्य कार्य कर्ता ज़िला समन्वयक श्री दिनेश पांडेय जी , संजीव शर्मा , सौरभ पाठक , रमन जैसवाल , अजय गुप्ता , धीरेंद्र सिंह , जसवीर सिंह , धर्मवीर सिंह , जगदीश शर्मा जी , शिवेंद्र सिंह जी थे । वहीं संजीव शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा यज्ञ शाला पहुंचने के बाद शान्ति कुंज हरिद्वार से आये गुरुजनों के द्वारा प्रवचन हुए, प्रसाद वितरण किया गया। और सभी के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं कलश यात्रा के दौरान सड़कों पर थाना पुलिस ने व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाते हुए कलश यात्रा को कस्बा क्षेत्र में घुमाने में पूरा योगदान दिया और कस्बा क्षेत्र की जनता ने भी कलश यात्रा में काफी सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिम्मी गिल बनी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक करवा क्वीन ,वही डॉक्टर परी बनी नॉर्थ जोन फिटनेस आइकन क्वीन

Mon Oct 30 , 2023
सिम्मी गिल बनी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक करवा क्वीन ,वही डॉक्टर परी बनी नॉर्थ जोन फिटनेस आइकन क्वीन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 चंडीगढ़,29 अक्टूबर (विजेश शर्मा): करवा चौथ के उपलक्ष्य में प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट ग्रुप की तरफ से चंडीगढ़ के निजी होटल में नार्थ इंडिया आइकॉनिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement