जीजीआईसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठे दिन तनाव प्रबंधन, कैरियर गाइडेंस और डिजिटल बैंकिंग की दी जानकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिवस रात्रि विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेविकाओं ने प्रथम सत्र में प्रार्थना एवं व्यायाम के पश्चात आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया।द्वितीय स्तर में पत्रकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभिनव चौहान ने ‘तनाव प्रबंधन एवं करियर गाइडेंस’ विषय पर बोलते हुए छात्राओं को स्वयं के सपनों, समस्याओं को साझा करने और आस पास के लोगों से संवाद बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में संवाद कम होने व्यक्ति आत्मकेंद्रित हो गया है और यहीं से तनाव शुरू होता है। संवाद करने से कई समाधान निकलते हैं। सफल होने के लिए संवाद करना जरूरी है। इससे आत्मविश्वास मिलता है। इससे भविष्य में सफलता की राह मिलती है जो हमें हमारा लक्ष्य निर्धारण करने और उसे प्राप्त करने में सहायता करती है। छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों की तैयारी से सम्बंधित प्रश्न किये*। उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी सत्र में किया गया।
सत्र के दूसरे व्याख्याता पूर्व बैंक प्रबंधक मुश्ताक अली ने छात्राओं को डिजिटल बैंकिंग डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मोबाइल फोन के सही प्रयोग तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के सही प्रयोग एवं बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विषय में समझाया। बैंक में हो रहे डिजिटल कारण के बारे में छात्राओं को समझाया तथा ऑनलाइन पेमेंट आदि की जानकारी भी प्रदान की ,उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बचत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बचत की आदत नहीं है। जब तक हम अपने अन्य खर्चों की तरह की हर महीने निर्धारित राशि को बचत के रूप में खर्च का हिस्सा नहीं बनाएंगे तब तक बचत नहीं कर पाएंगे। इसीलिए बचत को भी एक खर्च मानकर हर माह एक निर्धारित राशि बचत के लिए निकालनी चाहिए। ऑनलाइन बैंकिंग में होने वाले फ्रॉड और बैंकिंग में आने वाले बदलाव के विषय में भी उन्होंने छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की।शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में हुआ। शिविर संचालन में साक्षी मिश्रा ,कमलजीत कौर ,रोशनी, अनामिका , वंशिका यादव, उर्वशी राठौर, किरण साहू , सलोनी शर्मा, मधु, निम्मी, दिव्या शर्मा, कामिनी, नीलम, कसक कश्यप, आरती आदि स्वयंसेवी छात्रों का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय से श्रीमती अमृता जैन सहायक अध्यापिका तथा कमलेश कुमारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे l

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ नागरिक समाजिक सेवा समिति द्वारा राजकीय मानसिक बाधित आश्रय गृह की महिलाओं तथा प्रशिक्षण केंद्र हारून नगला को दैनिक उपयोगी सामग्री दी

Mon Mar 18 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली द्वारा राजकीय मानसिक बाधित आश्रय गृह तथा प्रशिक्षण केंद्र हारून नगला बरेली में 51 मानसिक बाधित महिलाओं हेतु दैनिक उपयोगी सामग्री आश्रम संचालक तथा होस्टल वार्डन को एस के कपूर महामंत्री, प्रभाकर मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,वी के मिश्रा कोषाध्यक्ष, आशिमा […]

You May Like

advertisement