अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज के परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज गत दिवस अन्नपूर्णा सभागार भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई सेंटर पार्क लेबर कॉलोनी स्लीपर रोड सीबीगंज में कोरी समाज के सभी नागरिकों, महिलाओं ने विवाह योग्य लड़के – लड़कियों के परिवारों द्वारा परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर व एक जुट होकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाई है। तथा इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन अन्य जिलों से भी कुछ परिवार जनों ने पहुँच कर अपने-अपने शादी योग्य लड़के-लड़कियों की शादी के लिए पंजीकरण कराया है। आगामी आने वाले समय की नियत तारीख को वैवाहिक सम्मेलन पहुंचे परिवारजनों के द्वारा चुने गए,जोडों का विवाह भी सम्मेलन में कराया जाएगा। तथा जिलाध्यक्ष ब्रह्मा नन्द गांधी ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन में समाज के लोगों से अपील की है कि कभी किसी परिचय सम्मेलन में पहुँचने में संकोच नहीं करना चाहिए तथा जहाँ भी आपके समाज का कोई भी सम्मेलन हो उसमें समय से पहूंच कर समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए और कभी भी कोई बात समाज के लोगों से छपाना नहीं चाहिए। तथा कोली/कोरी समाज आपके हितों और सम्मान के लिए है। जो आपकी हर समस्या में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर पल आपके साथ है। वहीं सम्मेलन दूर दराज जिलों से भी काफी पदाधिकारीगण पहुंचे और सम्मेलन में पूरा सहयोग रहा है जिसमें कृष्ण कुमार कोरी महानगर अध्यक्ष बरेली, राम प्रकाश प्रवक्ता, सत्यपाल सिंह जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर, सत्येन्द्र सिंह शाहजहांपुर, महेन्द्र पाल सिंह जिलाध्यक्ष बदायूं, आनन्द कोली जिलाध्यक्ष रामपुर, अशोक कुमार वरिष्ठ समाजसेवी बरेली, सर्वेश कोरी रामनगर आंवला बरेली, दिनेश कोरी आंवला बरेली, परमेश्वर दयाल महानगर उपाध्यक्ष, निर्मल आचार्य शाहजहांपुर, प्रदीप कोली तहसील मीरगंज बरेली आदि लोग तथा कोली/कोरी समाज के दूर दराज के जिलों से , वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पहुंचे समाज के परिजनों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिला अध्यक्ष जी द्वारा किया गया ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समस्त आहरण वितरण अधिकारी विलम्बतम 25 मार्च तक कोषागार में समस्त बिल करें प्रस्तुत

Tue Mar 19 , 2024
बजट लैप्स हो जाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी, समस्त कार्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कराया जाएगा: जिलाधिकारी* दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के […]

You May Like

advertisement