सोशल मीडिया पर ईसा मसीह का उड़ाया मजाक की गई अभद्र टिप्पणी… मजाक उडाने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : ईसाई समाज के भगवान येसु का मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो में मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध हुआ मुकदमा।गत दिवस इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो मे भगवान यीशु मसीह के संबंध में अशोभनीय और अपमानजनक संवादों सहित मजाक उड़ाया गया था। इन वीडियो और कंमेंट मे मीम में प्रभु यीशु के स्वरूप पर अभद्र टिप्पणियाँ की गई, जैसे यीशु मसीह को क्रूस पर दिखाकर कहा गया कि वे शोल्डर की एक्सरसाइज कर रहे हैं, एक फोटो को देखकर कहा गया कि ये बंजी जंपिंग कर रहे हैं और एक अन्य वीडियो में यीशु को कांवड़ ले जाते हुए दिखाकर उस पर आपत्तिजनक मजाक किया गया। इन संवादों में ईसा मसीह के पवित्र त्याग और बलिदान की छवि को जानबूझकर मजाक का विषय बनाया गया है, जिस से ईसाई ईसाई समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया। सोशल मीडिया की इन क्लिप्स में एक धर्म विशेष को टारगेट करते हुए और आमर्यादित टिप्पणियां की गई।भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष समीर मैसी कराया मुकदमा।
भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया अकाउंट/प्रोफाइल संचालनकर्ताओं के खिलाफ बरेली सुभाष नगर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई। भीम आर्मी उपाध्यक्ष समीर मैसी ने कहा: ईसाई समाज के हृदय को आहत पहुंची है यह यह केवल व्यक्तिगत संवाद नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर फैलाए गए वीडियो हैं, जिससे यह कृत्य धार्मिक भावना को सामूहिक रूप से ठेस पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास बनता है। ईसाई समाज की भावनाओं का अपमान किया है और सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश की है। इसके अतिरिक्त एक संवाद में जय श्री अल्लाह जी दा खालसा जैसे वाक्य का प्रयोग कर मुस्लिम समुदाय, के अल्लाह नाम को भी व्यंग्य का विषय बनाया गया है जो यह दर्शाता है कि इनका उद्देश्य किसी एक धर्म का नही बल्कि धार्मिक विद्वेष फैलाना और साम्प्रदायिक तनाव बढाना है।