Uncategorized

बरेली में पत्रकारों का ‘कार्तिकोत्सव’: दीपों की रोशनी में सजा उपज का भव्य दीपावली मिलन समारोह

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) बरेली इकाई द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन समारोह “कार्तिकोत्सव” शुक्रवार की शाम शहर के प्रतिष्ठित होटल अमाया में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दीपों, गीत-संगीत और आत्मीय संवाद से सजे इस आयोजन की शुरुआत कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की।
विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में पत्रकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि “इस पावन पर्व पर हर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो, और समाज में सद्भावना का दीप सदा प्रज्वलित रहे।” कार्यक्रम में पहुंचे बरेली के स्मार्ट मेयर प्रो. उमेश गौतम ने पत्रकारों के कल्याण से जुड़ी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं, और उनके सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि “मैं स्वयं अपनी निधि से पत्रकार कल्याण के लिए सहयोग देने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।”
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना नीतू कन्नौजिया ने सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने उपज जैसे संगठनों द्वारा ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों की सराहना की।
कार्यक्रम में भजन गायक कौशिक टंडन और सूफी गायक मतीन बेग की सुरीली प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बना दिया। गीत-संगीत की मधुर धुनों पर पत्रकार झूमते नजर आए।
उपज के संरक्षक शंकर दास ने कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, और उन्हें इसी तरह मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिए ताकि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश जाए।”
प्रदेश उपाध्यक्ष आर.के. सिंह ने बरेली इकाई को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन उपज की एकजुटता और पारिवारिक भावना का प्रतीक है।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बरेली गंगा-जमनी तहजीब का शहर है, और हाल ही में मीडिया और प्रशासन के बीच जो बेहतर तालमेल दिखा, उसने शहर की शांति और सौहार्द बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस दीपावली मिलन का उद्देश्य भी इसी साझे सहयोग और संवाद की भावना को कायम रखना है।”
महामंत्री अजय कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, पत्रकारों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन ने न सिर्फ आपसी एकजुटता को मजबूत किया है, बल्कि पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी को भी उजागर किया है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आर.बी. लाल, प्रदीप तिवारी, शंकर दास, आर.के. सिंह, डॉ. आशीष गुप्ता, अजय कश्यप, डॉ. स्वतंत्र कुमार, रंजीत शर्मा, शुभम सिंह, दिनेश्वर दयाल, विवेक मिश्रा, सुयोग सिंह, विशाल गुप्ता, अनुरोध भारद्वाज, कौशिक टंडन, अमित शर्मा, रवि सक्सेना, शिरोज खान, भीम मनोहर, अजय मिश्रा, राकेश कश्यप, लोटा मुरादाबादी, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजेश शर्मा एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष समेत अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक रंगों और सौहार्द के दीपों से जगमग यह आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसने बरेली के पत्रकार जगत में एक नई ऊर्जा और एकता का संचार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel