केशकाल ट्रैफिक अपडेट
एन एच 30 मरम्मत उन्नयन कार्य जारी
भारी वाहनों और कार व बाइक के लिए रूट निर्धारित

कोंडागांव, 12 दिसंबर 2025/ नगर पंचायत केशकाल क्षेत्रांतर्गत एनएच-30 पर निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते नगर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। नागरिकों की सुविधा और सुचारू आवागमन के लिए प्रशासन ने वाहनों हेतु वैकल्पिक मार्गों की सलाह दी है।
कार एवं बाइक से जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्री एनएच-30 का कार्य पूर्ण होने तक बटराली – राँधा – उपरमुरवेड – मुरनार से होकर रायपुर जा सकते हैं। यह मार्ग लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्य मार्ग से ट्रैफिक जाम से बचने का बेहतर विकल्प है। वहीं रायपुर की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग फरसगांव – राधना – गम्हरी– बांसकोट – बोरई – घटुला – सिहावा – नगरी – कुरूद मार्ग का उपयोग कर सकते हैं, जिससे नगर में दबाव कम होगा। साथ ही भारी वाहन चालक नारायणपुर मार्ग से भी जा सकते हैं। वहीं रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले वाहन रायपुर – कांकेर – केशकाल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे।




